scriptइनको पचमढ़ी मेला की तरह हर मेला का मानदेय चाहिए | Pachmarhi Utsav Madhya Pradesh India 2017 Dates photo and video | Patrika News
होशंगाबाद

इनको पचमढ़ी मेला की तरह हर मेला का मानदेय चाहिए

ग्राम-नगर रक्षा समिति के जिला सम्मेलन में उठी मांग

होशंगाबादMar 10, 2018 / 06:33 pm

sandeep nayak

Pachmarhi Utsav Madhya Pradesh India 2017 Dates photo and video

Pachmarhi Utsav Madhya Pradesh India 2017 Dates photo and video

होशंगाबाद। कानून व्यवस्था में पुलिस की मददगार साबित हो रही ग्राम-नगर रक्षा समितियों के सदस्यों ने पचमढ़ी महादेव मेला ड्यूटी की तरह अन्य मेला पर्वों में भी मानदेय दिए जाने की मांग की है। यह मांग सदस्यों ने शुक्रवार को जिला पुलिस लाइन मंगल भवन में हुए जिला स्तरीय सम्मेलन में एसपी अरविंद सक्सेना के समक्ष रखी। ज्ञात रहे कि पचमढ़ी मेला ड्यूटी में 225 रक्षा समिति सदस्यों को प्रतिदिन प्रति सदस्य 300 रुपए के हिसाब से कुल 7-8 दिनों का मानदेय 4 लाख 19 हजार 400 रुपए का भुगतान किया गया है। सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों ने सदस्यों को प्रशिक्षण के साथ ही पुलिस ड्यूटी के कत्र्तव्यों की जानकारी दी। अपराधों की पतारसी के साथ डायल-100 वाहनों को किस तरह मदद करनी के बारे में टिप्स दिए। सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। सम्मेलन में 375 सदस्य मौजूद रहे।

एक समान ड्रेस की मांग
रक्षा समिति महिला बिंग संयोजक बिंदु मिश्रा ने सभी सदस्यों को एक समान डे्रस (यूनीफॉर्म) दिए जाने व ड्यूटी के दौरान सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए वाहन सुविधा देने की मांग भी रखी। सम्मेलन का संचालन टे्रफिक डीएसपी रमेशचंद्र गुप्ता व आभार रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल ने माना। कार्यक्रम में आईपीएस अमित कुमार, बाबई, डोलरिया, पथरौटा थाना प्रभारी व टे्र्रफिक सूबेदार, रेडियो निरीक्षक, टीआई इटारसी सहित वरिष्ठ सदस्य चंद्रमणी मिश्रा, श्याम बावरिया, लक्ष्मीनारायण धुर्वे, शेख मेहमूद, हेमकांत तिवारी आदि भी मौजूद रहे।
एसपी ने सुनी समस्याएं
एसपी सक्सेना ने सम्मेलन में वन-टू-वन रक्षा समिति सदस्यों की समस्याएं एवं ड्यूटी के अनुभव सुने। जिला संयोजक हर्षित दुबे सहित ज्यादातर सदस्यों ने पचमढ़ी मेला ड्यूटी में दिए गए मानदेय को अन्य मेला-पर्वों में भी देने की मांग की। जिस पर एसपी ने मांग को पूरी कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पचमढ़ी हिल स्टेशन होने के कारण यहां पर मेला के समय बड़ी संख्या में लोग भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी पहुंचते हैं।

Hindi News / Hoshangabad / इनको पचमढ़ी मेला की तरह हर मेला का मानदेय चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो