रक्षा समिति महिला बिंग संयोजक बिंदु मिश्रा ने सभी सदस्यों को एक समान डे्रस (यूनीफॉर्म) दिए जाने व ड्यूटी के दौरान सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए वाहन सुविधा देने की मांग भी रखी। सम्मेलन का संचालन टे्रफिक डीएसपी रमेशचंद्र गुप्ता व आभार रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल ने माना। कार्यक्रम में आईपीएस अमित कुमार, बाबई, डोलरिया, पथरौटा थाना प्रभारी व टे्र्रफिक सूबेदार, रेडियो निरीक्षक, टीआई इटारसी सहित वरिष्ठ सदस्य चंद्रमणी मिश्रा, श्याम बावरिया, लक्ष्मीनारायण धुर्वे, शेख मेहमूद, हेमकांत तिवारी आदि भी मौजूद रहे।
एसपी ने सुनी समस्याएं
एसपी सक्सेना ने सम्मेलन में वन-टू-वन रक्षा समिति सदस्यों की समस्याएं एवं ड्यूटी के अनुभव सुने। जिला संयोजक हर्षित दुबे सहित ज्यादातर सदस्यों ने पचमढ़ी मेला ड्यूटी में दिए गए मानदेय को अन्य मेला-पर्वों में भी देने की मांग की। जिस पर एसपी ने मांग को पूरी कराने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पचमढ़ी हिल स्टेशन होने के कारण यहां पर मेला के समय बड़ी संख्या में लोग भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी पहुंचते हैं।