scriptबारिश ने निखरा हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौंदर्य, नागद्वारी में लगा श्रद्धालुओं का तांता | pachmarhi hill station rain and nagdwar mela 2019 | Patrika News
होशंगाबाद

बारिश ने निखरा हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौंदर्य, नागद्वारी में लगा श्रद्धालुओं का तांता

नागद्वारी मेला में भोलेनाथ के जयकारों ने यहां के वातावरण को धर्ममय कर दिया

होशंगाबादJul 31, 2019 / 12:14 pm

sandeep nayak

pachmarhi hill station rain and nagdwar mela 2019

बारिश ने निखरा हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौंदर्य, नागद्वारी में लगा श्रद्धालुओं का तांता

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौंदर्य इन दिनों खूब निखर रहा है। कारण है लगातार बारिश होना। पहाड़ी पर हर तरफ हरियाली ही दिखाई दे रही है। साथ ही नागद्वारी मेला में भोलेनाथ के जयकारों ने यहां के वातावरण को धर्ममय कर दिया है। नागद्वारी मेले में बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की आमद लगातार जारी। रेनकोट पहन बम-बम के जयकारे लगाते महाराष्ट्रीयन परिवार 20 किमी की दुर्गम पहाड़ी की धर्मिक यात्रा कर नागद्वार पहुंच रहे हैं।
pachmarhi hill station rain and nagdwar mela 2019
झरने फूटे
बुधवार को पहाड़ों पर गिर रहे लगातार पानी से अनेक झरने फूट पड़े हैं, नागद्वारी मेले में आए श्रद्धालु प्राकृतिक झरनों को देख उस का आनंद उठा रहे हैं। पर्यटक प्राकृतिक छटा को कैमरे में कैद कर रहे हैं। बारिश में पचमढ़ी भ्रमण का सबसे बेहतर अवसर माना जाता है। पहाड़ों मैदानों पर नई हरी दूब निकल आती हैं। नैसर्गिक सुंदरता के स्थल पचमढ़ी का स्वरूप ही मनभावन हो जाता है। धार्मिक नजरिये से यह भोले शंकर की न नगरी मानी जाती है। साल में शिव रात्रि और नागपंचमी पर दो धार्मिक मेले लगते हैं।
pachmarhi hill station rain and nagdwar mela 2019
सतपुडा से छोड़ा 17 हजार क्यूबिक फीट पानी
सारनी. सतपुड़ा डैम सारनी से छोड़ा 17 हजार क्यूबिक फ़ीट पानी। तवा नदी उफान पर। तवा नदी में बाढ़ से लोनिया पंचायत और पुनर्वास कैंप के दर्जनों गांवों का संपर्क शहरी क्षेत्र से टूट गया है। लेवल बढऩे पर बुधवार सुबह 9:30 बजे 7 गेट 3-3 फ़ीट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। आज से सतपुड़ा का लेवल 1431 फ़ीट मेंटेन किया जाएगा। जलाशय की कुल क्षमता 1433 फ़ीट है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से डैम का लेवल बढ़ रहा है। जिसे मेंटेन करने 4 दिनों से लगातार गेट खोले जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में सारनी क्षेत्र में 47 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। इसी के साथ बारिश का आंकड़ा 461 एमएम पर पहुच गया है।

Hindi News / Hoshangabad / बारिश ने निखरा हिल स्टेशन पचमढ़ी का सौंदर्य, नागद्वारी में लगा श्रद्धालुओं का तांता

ट्रेंडिंग वीडियो