मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण का कार्य पहले सप्ताह में 6 सत्र स्थलों जिला चिकित्सालय होशंगाबाद, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, सोहागपुर, बाबई, सिवनीमालवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में किया जाएगा। टीकाकरण सुबह 9 से सायं 5 बजे तक होगा। सीएमएचओ ने बताया कि होशंगाबाद जिले में प्रथम चरण में 2400 लाभार्थी चिन्हित किए है। पहले सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को टीकाकरण होगा। कोविन पोर्टल पर दर्ज हैल्थ केयर वक्र्स को ही टीका लगाया जाएगा। प्रति सत्र स्थलों पर एक दिन में 100 लाभार्थियों को टीकाकरण किया जाएगा।
प्रोटोकाल के अनुसार होगा काम
प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स और 50 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए यह कार्य किया जाएगा। जिला टीकाकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन कोरोना की लड़ाई में कारगर साबित होगी। एक सेंटर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी है। दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन 15 दिन बाद प्रभावी होगी। यह पहली बार होने जा रहा है कि वयस्कों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अपनाई गई है। अभी तक छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाता रहा है।