scriptयह बिजली मीटर लगा रहे चूना, दो साल में लगा चुके 80 लाख की चपत | Electricity company looking at the estimated bill | Patrika News
होशंगाबाद

यह बिजली मीटर लगा रहे चूना, दो साल में लगा चुके 80 लाख की चपत

देख लें कहीं आपके घर में तो नहीं लगे यह मीटर, दस लाख में ख़रीदे थे विभाग ने, अब 15 लाख में बदलेंगे

होशंगाबादMay 23, 2018 / 01:33 pm

Manoj Kundoo

electricity

दस लाख के बिजली मीटर से दो साल में लगा 80 लाख का चूना, अब 15 लाख में बदलेंगे

मनोज कुंडू, होशंगाबाद. बिजली कंपनी को होशंगाबाद और हरदा जिले में दस लाख रुपए में खरीदकर लगाए गए 1100 बिजली मीटर धोखा दे गए। दो साल में इन मीटर से कंपनी को लगभग 80 लाख रुपए की चपत लगी है। उपभोक्ताओं से भी मनमानी कम और ज्यादा वसूली हुई। क्योंकि इन मीटर की सही रीडिंग ही नहीं आ रही थी। सर्वे में खुलासे के बाद कंपनी अब 15 लाख रुपए खर्च कर इन मीटर को बदलने की तैयारी कर रही है। यह खराब मीटर होशंगाबाद, इटारसी, हरदा और पिपरिया में मिले हैं।

सूत्रों ने बताया कि इनका डिस्पले ही ठीक नहीं है। जिससे रीडिंग धुंधली दिखती है। इस कारण कर्मचारी अंदाज से यूनिट खपत दर्ज कर देते हैं। इससे कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है, वे उपभोक्ता भी शिकायतें कर रहे हैं, जिनकी खपत कम है लेकिन ज्यादा दिखाकर अधिक बिल वसूला जा रहा है। दो साल में इन मीटर से कंपनी को करीब 80 लाख का चूना लग चुका है। यह मीटर आठ साल पहले दस लाख में खरीदे थे, तब ठीक तरह से काम कर रहे थे। दो साल से यह मैकेनिकल मीटर धुंधले और काले हो चुके हैं। इससे रीडिंग सहीं नहीं दर्ज हो पा रही। यह खुलासा फोटो रीडिंग के लिए चारों शहर में किए गए सर्वे में हुआ है। इसके बाद कंपनी ने तय किया है कि १५ लाख मेें नए मीटर खरीदकर इन्हें बदला जाएगा।
वर्ष २०१०-११ में लगाए गए थे मीटर
बिजली कंपनी के सूत्रों के मुताबिक वर्ष २०१०-११ में नाकोड़ा कंपनी ने मीटर लगाए थे। वर्षों पुराने मीटरों के ऊपर लगे कवर धूप और धूल से धुंधले हो गए हैं। इसी वजह से फोटो रीडिंग में दिक्कतें आ रही है।

३५ प्रतिशत लाइन लॉस
बिजली कंपनी होशंगाबाद और हरदा जिले में हर महीने १६ करोड़ ५० लाख यूनिट बिजली सप्लाई करती है। इसमें से ३५ प्रतिशत बिजली लाइन लॉस, चोरी, मीटरों में गड़बड़ी में खप जाती है।
२८ करोड़ से होगा मीटर बदलने का काम
बिजली के मीटरों को आईपीडीएस योजना के तहत बदला जाएगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि २८ करोड़ रुपए से होशंगाबाद और हरदा जिले में बिजली मीटर, ट्रांसफार्मर, केबल और खंभे लगाने का काम किया जाएगा। इस कार्य के लिए फिलहाल टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
ऐसे समझें नफा-नुकसान का गणित
होशंगाबाद, हरदा, इटारसी और पिपरिया में ११०० मीटरों में गड़बड़ी मिली। हर महीने प्रत्येक मीटर पर ५० यूनिट की खपत में हेरफेर का अनुमान है। यानी कि ११०० मीटरों में प्रतिमाह ५५ हजार यूनिट का घालमेल। इतनी बिजली दो साल में ७९ लाख २० हजार रुपए की होती है।
पहले लग चुका तीन करोड़ का चूना
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मीटर में खराबी की वजह से बिजली विभाग को चपत लगी हो। इससे पहले इटारसी में मीटरों की जांच की गई थी। इस जांच में ३५० मीटर के सीटी (करेंट ट्रांसफार्मर) खराब पाए गए थे। इससे कंपनी को एक साल में तीन करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
फोटो रीडिंग कराई गई तो पता चला ११०० ऐसे मीटर हैं, जिनकी रीडिंग नजर नहीं आ रही है। ऐसे सभी मीटरों को १५ लाख रुपए से बदलेंगे। इस तरह के मीटरों से करीब अस्सी लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
डीबी ठाकरे, महाप्रबंधक बिजली कंपनी, होशंगाबाद

Hindi News / Hoshangabad / यह बिजली मीटर लगा रहे चूना, दो साल में लगा चुके 80 लाख की चपत

ट्रेंडिंग वीडियो