केतली में फंसी कैट की गर्दन
मामला नर्मदापुरम के कोठीबाजार इलाके का है जहां रहने वाले संदीप मिश्रा के घर एक बिल्ली की जान उस वक्त आफत में फंस गई जब बिल्ली दूध पीने के चक्कर में अपनी गर्दन दूध के बर्तन (केतली) में फंसा बैठी। गर्दन बर्तन में फंसने के बाद बिल्ली खूब छटपटाई लेकिन बर्तन से उसका सिर बाहर नहीं आया। वो बर्तन में सिर फंसाए पूरे घर में यहां वहां भागती रही और इसी चक्कर में कभी इस दीवार से टकराई तो कभी उस दीवार से..कभी सोफे में सिर में फंसा बर्तन लगा तो कभी बैड में…हालांकि बाद में घर में मौजूद सदस्य ने सूझबूझ के साथ बिल्ली की गर्दन को बर्तन से बाहर निकाला और इसके बाद तो बिल्ली इस कदर घर से भागी मानो पीछे न जाने कितने डॉग पड़े हों।
देखें वीडियो-
वायरल हो रहा वीडियो
दूध की केतली में बिल्ली की गर्दन फंसने का वीडियो भी घर में मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केतली बिल्ली की गर्दन में फंसी नजर आ रही है और बिल्ली का पूरा सिर केतली के अंदर है। जिसके कारण उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और वो गर्दन में फंसी केतली को लेकर घर में यहां से वहां भागते हुए दीवारों से टकराती नजर आ रही है। बाद में जब परिवार के सदस्य ने बिल्ली का सिर केतली से निकला तो बिल्ली पल भर में घर से बाहर भागती भी वीडियो में दिख रही है।
देखें वीडियो-