इस मामले में चार सफेदपोश लोगों के नाम भी आ रहे हैं। हालांकि अभी इनका हत्या में सीधा संबंध या कोई कनेक्शन नहीं है। यह मामला सामने आने के बाद लोग तो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
मुआवजे की राशि को इनवेस्ट किया था
अलका पालीवाल की बैतूल में कोई जमीन थी। किसी प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण हुई थी इस जमीन का मुआवजा मिला था। मुआवजे की इस राशि का इनवेस्ट किया गया था इस राशि को लेकर विवाद भी चल रहा था।
महिला का कंकाल बरामद कर लिया है। उसके पास मिले कपड़ों से महिला के पुत्र ने शिनाख्त कर ली है। दो संदेहियों को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में दिनेश गोठी को भी तलब किया गया है।
रामस्नेही चौहान, टीआई