वृषभ राशिफल अप्रैल व्यापार और नौकरी के अनुसार इस महीने आपको कई पुराने या नए भुगतान करने पड़ सकते हैं, जिस कारण आर्थिक स्थिति परेशानी भरा रहेगा। हालांकि आपको अपने व्यापार में सफलता मिलेगी और आय भी पहले से अधिक होगी लेकिन खर्चे भी बढ़ जाएंगे। पैसे कहीं निवेश कर रखे हैं तो वहां से भी लाभ मिलेगा। यदि निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं तो आपको किसी अपने का सहयोग मिलेगा। नयी नौकरी का भी प्रस्ताव मिल सकता है जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक रहेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अप्रैल में कोई समस्या नहीं होगी।
वृषभ राशिफल अप्रैल के अनुसार यदि आप स्कूल में हैं और कुछ नया करने का विचार कर रहे हैं जैसे कि कोई कोर्स ज्वाइन करना चाह रहे हैं तो अप्रैल आपके लिए अच्छा है। अप्रैल में वृषभ राशि वालों को अपनी प्रतिभा पहचानने की कोशिश करनी होगी। यह सब भविष्य में भी बहुत काम आएगा। इसलिए बिना ज्यादा सोचे उस पर आगे बढ़ें, जो छात्र कॉलेज में हैं उनके लिए अप्रैल चुनौतीभरा रहने वाला है। यदि आप किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो संभल जाइए क्योंकि उसमें असफलता हाथ लग सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को नौकरी पाने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी।
वृषभ मासिक राशिफल के अनुसार अप्रैल में आपको अपने प्रेम जीवन में निराशा का भाव देखने को मिलेगा। आप अपने प्रेमी के लिए कुछ ज्यादा कर रहे हैं जबकि सामने से ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। इस कारण नीरसता का भाव मन में आ सकता है। ऐसे में उनसे खुलकर बात करेंगे तो स्थिति बेहतर होगी। यदि आप विवाह के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें। सिंगल लोगों को अप्रैल में निराशा हाथ लगेगी। हालांकि किसी से बातचीत शुरू हो सकती है लेकिन वह ज्यादा दिन नही चलेगी।
वृषभ मासिक राशिफल स्वास्थ्य जीवन के अनुसार अपने आप को फिट रखने के प्रयास सफल होंगे। हालांकि महीने के दूसरे सप्ताह में आंख में कुछ समस्या हो सकती है। लेकिन वह ज्यादा दिन तक नही रहेगी। यदि आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो ठंडी चीजों का सेवन करें। मानसिक थकान तो होगी लेकिन आप उसे संभाल लेंगे। कुछ समय के लिए उठापठक की स्थिति बनी रहेगी। अप्रैल के बीच में कम नींद आने की समस्या भी परेशान करेगी।
वृषभ राशि का लकी नंबर 8 रहेगा और लकी कलर भूरा रहेगा। इसलिए इस महीने इन्हीं दो को ध्यान देने पर आपको लाभ होगा।