scriptMonthly Horoscope Tula October 2023: शनि का अक्टूबर में तुला राशि पर रहेगा प्रभाव, जानें कहां नफा-नुकसान | Monthly Horoscope Tula October 2023 Saturn will have an impact on Libra in October know where is profit and loss says masik rashifal | Patrika News
राशिफल

Monthly Horoscope Tula October 2023: शनि का अक्टूबर में तुला राशि पर रहेगा प्रभाव, जानें कहां नफा-नुकसान

Monthly Horoscope Tula ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह की राशि तुला पर अक्टूबर महीने में शनि ग्रह का अधिक प्रभाव रहेगा। इसके प्रभाव से स्वास्थ्य के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन कुछ मामलों में फायदा भी हो सकता है। इसलिए पढ़ें अक्टूबर तुला राशिफल 2023 …इस मासिक राशिफल में मिलेगा आपके हर सवाल का जवाब

Sep 26, 2023 / 02:12 pm

Pravin Pandey

libra_tula_rashifal.jpg

अक्टूबर मासिक राशिफल तुला 2023

तुला राशि अक्टूबर पारिवारिक जीवन 2023
तुला राशि के लोगों के परिवार में अक्टूबर में कोई रिश्तेदार आ सकता है और उनकी ओर से कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। इससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। यदि आपका कोई पारिवारिक दोस्त है तो उनका घर में आना हो सकता है। अक्टूबर के बीच में पड़ोसियों के साथ कहासुनी हो सकती है। घरवाले आपको लेकर चिंतित रह सकते हैं। इसके हल के लिए उनसे खुलकर बात करें और स्वभाव को सरल रखें। किसी से कुछ न छिपाएं और मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें।
अक्टूबर तुला राशिफल 2023 व्यापार और नौकरी
मासिक राशिफल अक्टूबर तुला के अनुसार धन के मामले में तुला राशि वालों को इस महीने सजग रहने की जरूरत है। किसी बड़े खर्च से पहले या कहीं निवेश से पहले घर में विचार-विमर्श करें। व्यापार में लाभ मिलेगा और रूका हुआ धन भी वापस मिलेगा। जिन्होंने भूमि या शेयर में पैसा लगाया है, उन्हें इस माह लाभ मिलेगा। यदि निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो आपका अपनी जॉब से मोहभंग हो सकता है लेकिन जल्दबाजी में नौकरी न छोड़ें। किसी भी निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से सोचें। फ्रीलांस का काम करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
तुला राशि अक्टूबर शिक्षा और करियर
मासिक राशिफल अक्टूबर 2023 तुला के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए अक्टूबर महीना शानदार है। कॉलेज में पढ़ने वालों से लेकर छोटी कक्षा के छात्र-छात्रा अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अपने करियर को लेकर एक बेहतर रणनीति पर काम करेंगे जो आगे चलकर बहुत काम आएगी। यदि आपने पहले हिंदी माध्यम से पढ़ाई की है और अभी सरकारी एग्जाम की तैयारी अंग्रेजी में कर रहे हैं तो इस माह आपका मन बदल सकता है और फिर से हिंदी विषय में पढ़ाई करना शुरू कर सकते हैं।
तुला राशिफल प्रेम जीवन अक्टूबर 2023
तुला राशि के लोग यदि विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं और एक जीवनसाथी की खोज में हैं तो इस अक्टूबर में पिताजी के मित्रों में से किसी की ओर से शादी का प्रस्ताव आ सकता हैं। रिलेशन में रह रहे लोगों के लिए साथी के साथ कहीं यात्रा करने का योग बन सकता है। यदि आप विवाहित हैं और साथी से दूर हैं तो इस माह भेंट हो सकती है। आपका पार्टनर आपके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेगा जिससे यह अक्टूबर दोनों के लिए यादगार रहेगा।
मासिक राशिफल तुला अक्टूबर 2023 स्वास्थ्य जीवन
अक्टूबर मासिक राशिफल तुला 2023 के अनुसार अक्टूबर में तुला राशि वालों के लिए मुश्किल समय है। इस राशि के लोगों पर शनि ग्रह का प्रभाव ज्यादा रहेगा। यदि अक्टूबर में आपने किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बरती तो आपको गंभीर शारीरिक चोट लग सकती है या पुरानी बीमारी बढ़ सकती है। इसके लिए आपका अभी से सतर्क रहना जरूरी है। शनि ग्रह के प्रकोप को कम करने के लिए यदि शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल चढ़ाया जाएं और गुड़-तिल का दान किया जाए तो स्थिति बेहतर होगी।
तुला राशि का लकी नंबर और लकी कलर
अक्टूबर के लिए तुला राशि का शुभ अंक 8 और शुभ रंग ग्रे रहेगा। इसलिए अक्टूबर में ग्रे रंग को प्राथमिकता देना चाहिए। इससे तुला राशि के जातकों को लाभ होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope Tula October 2023: शनि का अक्टूबर में तुला राशि पर रहेगा प्रभाव, जानें कहां नफा-नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो