आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर में आर्थिक क्षेत्र में आपके लिए अप्रत्याशित परिणाम आ सकते हैं। इस समय आप से कुछ गलती भी हो सकती है। लेकिन चिंता न करें और व्यापार पर फोकस रखें। हालांकि बाजार में आपके स्वभाव के कारण आपकी छवि सकारात्मक रहेगी और लोग आप पर प्रसन्न रहेंगे। वहीं, कर्क राशि के वे लोग जो राजनीति से जुड़े हैं तो इस माह किसी से चुनौती मिल सकती है, इसका नया अनुभव होगा, तनाव भी होगा। नौकरी कर रहे लोगों के लिए पुरानी समस्या समाप्त होगी और काम का बोझ थोड़ा कम होगा।
आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर के महीने में परीक्षा का तनाव आप पर भारी हो सकता है। हालांकि मन शांत रखने से अच्छा परिणाम मिलेगा। इंजीनियरिंग के छात्र अपने सहपाठियों की किसी बात से निराश हो सकते हैं और उनको इस समय प्रोजेक्ट में समस्या हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंटस को सफलता मिलेगी। इस समय आपको किसी का मार्गदर्शन सहायक बनेगा।
ये भी पढ़ेंः December Rashifal: दिसंबर में वृषभ राशि वालों पर मंगल भारी, राजनीति में मिलेगी निराशा, स्टूडेंट्स को सफलता
मासिक कर्क राशिफल के अनुसार दिसंबर में दिसंबर में आप रोमांटिक रहेंगे। इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे, दोनों में सामंजस्य रहेगा, लोग आपके प्रेम की मिसाल देंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेमिका को बता सकते हैं। ऐसे में उनसे खुलकर बात करें। यदि आपके विवाह की बात चल रही है तो बात आगे बढ़ सकती है। ननिहाल से भी इस संबंध में कोई प्रस्ताव आ सकता है।
दिसंबर राशिफल कर्क के अनुसार दूसरा सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लेकिन इस महीने में आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। कई चिंता हो सकती है, मानसिक तनाव हो सकता है। हालांकि अगला सप्ताह आते-आते स्थितियां अनुकूल होने लगेंगे। आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
आपकी राशि कर्क है तो दिसंबर में आपके लिए शुभ अंक 6 और शुभ रंग महरून रहेगा। मासिक राशिफल कर्क के अनुसार इस महीने आप इन दोनों बातों का खयाल रखते हैं तो जीवन से मुश्किलें दूर रहेंगी।