scriptMakar July Rashifal: मकर राशि वालों को मिलेंगे जॉब के नए मौके, पढ़ें-जुलाई मकर राशिफल | Makar July Rashifal 2024 Capricorn Monthly Horoscope July Career Capricorn people will get new job opportunities surya rashi parivartan effect budh gochar mangal gochar | Patrika News
राशिफल

Makar July Rashifal: मकर राशि वालों को मिलेंगे जॉब के नए मौके, पढ़ें-जुलाई मकर राशिफल

Makar July Rashifal 2024: जुलाई महीने में सूर्य, मंगल, सूर्य और बुध जैसे बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं 29 जून को शनि का वक्री हो रहे हैं, इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। आपकी राशि मकर है तो यहां जानें मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई, मकर राशि करियर, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें जुलाई मकर राशिफल (Capricorn Monthly Horoscope July career)

भोपालJun 14, 2024 / 08:30 pm

Pravin Pandey

Makar July Rashifal 2024

मकर राशिफल जुलाई 2024

जुलाई मकर राशिफल पारिवारिक जीवन

जुलाई में आपके परिवार में कोई आयोजन हो सकता है, परिवार के सभी सदस्य उसमें व्यस्त रहेंगे। हालांकि इसमें लोगों को बुलाने में सावधानी बरतें। घरवालों का आपके प्रति विश्वास और बढ़ेगा और भाईचारा बढ़ेगा। आपका अपने पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। जुलाई में उनका सम्मान करें और उनके परामर्श को ध्यान से सुनें।

मकर जुलाई राशिफल व्यापार और नौकरी

मकर जुलाई राशिफल व्यापार और नौकरी के अनुसार इस महीने आर्थिक रूप से आपको थोड़ा परेशानी होगी। इससे आपका मन उदास रहेगा, लेकिन आप अन्य क्षेत्रों से लाभ कमाने में ध्यान देंगे। किसी भी व्यापारिक समझौते से पहले पार्टनर की जांच परख लें, क्योंकि आपके प्रतिद्वंद्वी नुकसान करने का प्रयास करेंगे। जो सरकारी नौकरी में हैं उन्हें अपने बॉस से प्रोत्साहन मिल सकता है, जिससे आत्म-विश्वास बढ़ेगा। प्राइवेट जॉब करने वालों को कई नए अवसर मिलेंगे, लेकिन उनकी रूचि अपना काम करने में ज्यादा होगी। ऐसे में आपके हाथ से एक अच्छा मौका निकल सकता है।
ये भी पढ़ेंः Saptahik Rashifal (16 to 22 June): नए सप्ताह में इन 4 राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें तुला से मीन तक का भविष्यफल

मकर जुलाई राशिफल शिक्षा और करियर

स्कूल में पढ़ रहे छात्र जुलाई में पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे माता-पिता आपसे प्रसन्न होंगे। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपना ज्यादातर समय बेकार के कामों में निकाल देंगे। आपका ज्यादा ध्यान इधर-उधर भटकेगा और संतुष्टि नहीं मिलेगी। यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ नया करने को सोचेंगे जिससे मन में तरह-तरह के विचार आएंगे। ऐसे समय में अध्यापक से परामर्श जरूर लें।

मकर जुलाई राशिफल प्रेम जीवन

मकर राशि के विवाहित लोगों को साथी से शुभ संकेत मिल सकता है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। जो लोग रिलेशनशिप में हैं उन्हें साथी से धोखा मिल सकता है। इससे उनका मन उदास रहेगा। आपका अपने साथी से मोहभंग भी हो सकता है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों के जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है, जिसका आपसे लगाव हो सकता है। ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उसको समय दें वर्ना कोई अनहोनी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Name Astrology: संघर्ष में तपकर कुंदन बनते हैं इन नाम वाले, कड़ी मेहनत से हासिल करते हैं मुकाम

मकर राशिफल स्वास्थ्य जीवन

मकर राशिफल स्वास्थ्य जीवन के अनुसार जुलाई महीना आपके लिए अच्छा रहेगा, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। रोजाना आप स्वयं में एक नयी ऊर्जा को पाएंगे। कुल मिलाकर जुलाई स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा रहेगा। मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे और आत्म-विश्वास बढ़ेगा।

मकर राशि का लकी नंबर और लकी कलर

जुलाई में मकर राशि का शुभ अंक 3 और लकी कलर महरून रहेगा। इसलिए मकर राशि वालों को जुलाई में 2 नंबर और महरून रंग को प्राथमिकता देंगे तो आपको राहत मिलेगी।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Horoscope / Makar July Rashifal: मकर राशि वालों को मिलेंगे जॉब के नए मौके, पढ़ें-जुलाई मकर राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो