scriptKumbh Masik Rashifal September: सितंबर में न करें कोई बड़ी डील, मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना लक | Kumbh Masik Rashifal September 2024 Aquarius Monthly Horoscope Mars transit budh gochar surya gochar Do not do any big deal in September know monthly Kumbh Rashifal | Patrika News
राशिफल

Kumbh Masik Rashifal September: सितंबर में न करें कोई बड़ी डील, मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना लक

September Kumbh Rashifal: कुंभ राशि वालों के लिए सितंबर का महीना कैसा रहेगा, इस महीने में कुंभ राशि करियर कैसा रहेगा, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें सितंबर कुंभ मासिक राशिफल 2024 (September Capricorn Horoscope) ….

भोपालAug 30, 2024 / 05:30 pm

Pravin Pandey

Kumbh Masik Rashifal September 2024

कुंभ मासिक राशिफल सितंबर 2024

September Kumbh Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर में कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे, इस महीने मंगल गोचर, सूर्य गोचर, शुक्र गोचर करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। सितंबर कुंभ राशिफल में आइये जानते हैं कैसे रहेंगे अगले 30 दिन …

सितंबर कुंभ राशिफल पारिवारिक जीवन

सितंबर कुंभ राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार नए महीने में आपका ज्यादातर ध्यान अपने परिवार पर ही रहेगा, जिससे भाईचारे में वृद्धि होगी। घर के सभी सदस्यों के साथ मेलजोल बढ़ेगा, जिससे सभी के मन में आपके प्रति स्नेह और बढ़ेगा।
सितंबर के मध्य में परिवार में कोई धार्मिक आयोजन भी हो सकता है जिससे सभी सदस्यों का मन उसमें लगेगा। इस दौरान घर के किसी सदस्य से आपका मतभेद हो सकता है लेकिन बड़ों की राय से जल्दी ही सुलझ जाएगा।
ये भी पढ़ेंः

September Makar Rashifal: मकर राशि पर मंगल भारी, सितंबर मकर राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 30 दिन

Kumbh Masik Rashifal September 2024
कुंभ मासिक राशिफल सितंबर 2024

सितंबर कुंभ राशिफल व्यापार और नौकरी

सितंबर कुंभ राशिफल व्यापार और नौकरी के अनुसार यदि आप व्यापार में किसी नए समझौते को करने जा रहे हैं तो सितंबर के लिए टाल दें और किसी नए क्षेत्र में पैसा निवेश करने से बचें। यह माह आपके लिए शुभ नहीं है, ऐसे में कोई भी नया समझौता आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे और उनकी किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से बातचीत हो सकती है। नौकरी कर रहे लोगों को अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा जो उनके काम में सहायक होगा। सरकारी अधिकारियों का अपने वरिष्ठ लोगों से मेलजोल बढ़ेगा।

कुंभ राशिफल सितंबर शिक्षा और करियर

कुंभ राशिफल सितंबर शिक्षा और करियर के अनुसार छात्रों को नए महीने में ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत होगी वर्ना परिणाम अच्छे नहीं होंगे। ऐसे में अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और किसी प्रकार के भ्रम में आने से बचें। कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को कहीं से आकर्षक ऑफर मिल सकते हैं लेकिन आप सितंबर में पढ़ाई पर ध्यान दें और मन को नियंत्रित रखें।

मेडिकल के छात्रों को नए महीने में कुछ ऐसे अवसर मिलेंगे जो भविष्य में उनके लिए लाभदायक हो सकते हैं। बीकॉम के छात्र अपने विषयों को लेकर आशंकित रहेंगे और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी स्वयं का कोई काम शुरू करने का विचार कर सकते हैं, इसलिए कोई भी निर्णय अपने से बड़ों के साथ विचार-विमर्श करके ही करें।
ये भी पढ़ेंः

Raksha Bandhan History: रक्षाबंधन की प्रमुख कहानियां, पढ़ें- रक्षाबंधन की शुरुआत का रोचक इतिहास

september kumbh rashifal

कुंभ राशिफल सितंबर प्रेम जीवन

कुंभ राशिफल सितंबर प्रेम जीवन के अनुसार नए महीने में कुंभ राशि वालों का जीवनसाथी के प्रति लगाव और बढ़ेगा। आपका पार्टनर कुछ नया करने का प्रयास करेगा जो आपको खुशी देगा।
यदि पहले से कोई मन-मुटाव है तो नए माह में समाप्त हो जाएगा। जिनका विवाह हो चुका है उनका अपने जीवनसाथी के साथ यादगार अनुभव रहेगा। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने लिए नया जीवनसाथी मिल सकता है।

सितंबर कुंभ राशिफल स्वास्थ्य जीवन

सितंबर कुंभ राशिफल स्वास्थ्य जीवन के अनुसार मधुमेह और बीपी के रोगी अपना विशेष ध्यान रखें। शारीरिक रूप से आपको ज्यादा समस्या नहीं होगी लेकिन सिर दर्द की समस्या हो सकती है।
सितंबर के मध्य में आप अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बरत सकते हैं जो आपको भारी पड़ेगी। माह के अंत में आप मानसिक रूप से किसी तनाव का शिकार हो सकते हैं जिससे स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। इस कारण मन में बेचैनी का भाव भी रहेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Kumbh Masik Rashifal September: सितंबर में न करें कोई बड़ी डील, मासिक कुंभ राशिफल में जानें अपना लक

ट्रेंडिंग वीडियो