Redmi Smart TV X43 की लॉन्चिंग डिटेल :
रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 को 9 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस टीवी के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।
Redmi Smart TV X43 की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स 43 में 43 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर होगा। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर सीपीयू, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को अगामी स्मार्ट टीवी में पैचवॉल बेस्ड एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।
Redmi Smart TV X43 की संभावित कीमत :
कंपनी ने अभी तक Redmi Smart TV X43 स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की माने तो इस अपकमिंग स्मार्ट टीवी की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : बिना WhatsApp खोले पढ़ना चाहते हैं मैसेज, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें सिंपल प्रोसेस
आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले साल सितंबर में 32 इंच के रेडमी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था। इसकी कीमत बजट रेंज में है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट टीवी में Dolby ऑडियो और DTS का सपोर्ट मिलेगा। वर्चुअल X सराउंड साउंड दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में IMDB इंटीग्रेशन, यूनिवर्सनल सर्च मोड, किड्स मोड्स, समेत 75 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल दिया गया है।