4 कैमरे वाले Samsung Galaxy M30 को आज खरीदने का मौका, Jio के यूजर्स को मिल रहा 3,310 रुपये का फायदा
कंपनी का यह स्मार्ट झाड़ू डबल ब्रश डिजाइन के साथ आता है। इस झाड़ू में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके ब्रश की स्पीड 1300 आरपीएम प्रति मिनट है। शाओमी के इस झाड़ू को किसी भी दिशा में घुमा कर इस्तेमाल किया जा सकता है। शाओमी ने मी वायरलेस हैंडहेल्ड स्वीपर को पेश करते हुए कहा है कि पारंपरिक झाड़ू सेमी ओपन डिजाइन के साथ आता है जिसकी वजह से सही से सफाई नहीं हो पाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए इस डिवाइस को पेश किया गया है। इस झाड़ू का वजन 1 किलोग्राम है।
Hathway यूजर्स को FREE में मिलेगा Play Box एंड्रॉइड TV डिवाइस
हाल ही में शाओमी ने शाओमी ने स्मार्ट Lofans Cordless Steam Iron भी लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्टीम आयरन अडजस्टेबल गियर, कॉर्डलेस चार्जिंग स्टैंड और एक स्विच के साथ आता है। इस आयरन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे वायरलेस आयरन के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही हाई-टेंपरेचर के दौरान कपड़ों को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए कंपनी ने इसमें नेगेटिव आयन की कोटिंग दी है। इसे चीन में 199 युआन करीब (2,060 रुपये) में पेश किया गया है।