बता दें कि 125 और 150 चैनल्स के लिए आपको 20 अतिरिक्त देने होंगे। यानी अगर आप 150 चैनल देते हैं तो 130 रुपये से बढ़कर इसकी कीमत 150 रुपये हो जाएगी। वहीं FTA चैनल्स के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक HD चैनल दो SD चैनल के बराबर होता। वहीं अगर इससे जुड़ी कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो 011-23237922 (एके भारद्वाज) और 011-23220209 (अरविंद कुमार) नंबरों पर कॉल करके या advbcs-2@trai.gov.in या arvind@gove.in पर ईमेल भेजकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक https://channel.trai.gov.in/index.html पर क्लिक करके भी टीवी चैनल्स की कीमतों के बारे में जान सकते हैं।
गौरतलब है कि TRAI ने सभी केबल और DTH ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत सिर्फ ग्राहकों को उन्हीं चैनल्स के चार्ज देने होंगे जिसे वो देखना चाहते हैं। एक चैनल के लिए आपको न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये तक चुकाने होंगे। अगर आप स्टार प्लस, जी टीवी, सोनी, टेन स्पोर्ट्स जैसे लोकप्रिय चैनल्स को देखना चाहते हैं तो इसके लिए 19 रुपये देने होंगे। वहीं अन्य चैनल्स के लिए 6 से 15 रुपये तक का शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि इसमें 18 फीसद जीएसटी अलग से लिया जाएगा।