डबल धमाका ऑफर के तहत जिस सर्विसेज की कीमत को कम किया गया है उसमें टाटा स्काई स्मार्ट गेम, फन लर्न, डांस स्टूडियो, इंग्लिश, वेदिक मैथ्स और फिटनेस चैनल शामिल है। यानी 2 अगस्त तक 60 रुपये की जगह 30 रुपये के मासिक शुल्क पर इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं।
बता दें कि Zeetos Tata Sky का एक लॉयल्टी प्रोग्राम है जिसे यूजर जीत सकते हैं और उसे फ्री टॉयज के तौर पर रिडीम कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल जिसे रिमोट कंट्रोल इलेक्ट्रॉनिक हेलिकॉप्टर, हॉटवील कार और बार्बी डॉल खरीदने के लिए कर सकते हैं। टाटा स्काई ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत यूजर्स हर दिन 1200 जीटोज पॉइंट जीत सकते हैं।
कल भारत में Samsung Galaxy M31s होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में Tata Sky Binge+ के लिए ZEE5 के साथ साझेदारी की है। इसके बाद यूजर्स सेटटॉप बॉक्स में लाइव कंटेंट और मूवीज का मजा ले सकेंगे। कंपनी ने ये फैसला अपने यूजर्स को ओटीटीपी की बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए लिया है। Tata Sky Binge+ सेटटॉप में ZEE5 ऐप की सुविधा मिलने से यूजर्स 12 भाषाओं में 125,000 घंटे तक मूवीज और ओरिजनल कंटेंट देख सकेंगे। इसमें हिंदी, मलायम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मराठी, उड़िया, भोजपुरी और गुजराती भाषाएं शामिल हैं। इसके अलावा Tata Sky Binge+ यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और हंगामा प्ले के भी कई कंटेंट देख सकते हैं।