Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी के सभी मॉडल के साथ 4K रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। इन टीवी में LCD पैनल लगा है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50Hz है। सभी टीवी में Sony 4K HDR प्रोसेसर X1 दिया गया है। जिसके साथ HDR10, Dolby Vision और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट है। Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी में 16GB स्टोरेज मिलता है लेकिन अभी तक रैम के बारे में कोई अपडेट नहीं है, टीवी में गेमिंग के लिए ऑटोमेटिक लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी में HDMI 2.1, डुअल बैंड Wi-Fi,ब्लूटूथ v4.2, 4HDMI पोर्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, ऑडियो जैक और दो यूएसबी पोर्ट हैं। टीवी के साथ माइक्रोफोन की भी सुविधा मिलती है, वॉयस कमांड के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 94,990 रुपये है। अन्य मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस टीवी को सोनी स्टोर के अलावा अन्य रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।