एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसे 32 इंच स्क्रीन के साथ पेश किया गया है और इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है। इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 4999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 4 जीबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दिया गया है और टीवी में पहले से ही फेसबुक व यूट्यूब जैसे बेहदरीन ऐप्स दिए गए हैं।
सैमी इनफॉर्मेटिक्स के निदेशक अविनाश मेहता ने जानकारी देते हुए कहा कि टीवी में वाइ-फाई, हॉटस्पॉट और साउंड ब्लास्टर मौजूद है साथ ही इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी है। इतना ही नहीं अन्य स्मार्ट टीवी की तरह इसमें भी आप गेम खेल सकते हैं। अगर आप टीवी खरीदना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी ऐप को डाउनलोड करके खरीदा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस टीवी के साथ 10 वॉट के स्पीकर्स व सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है।
इससे पहले Detel ने 19 इंच स्क्रीन वाली टीवी लॉन्च की थी। इसकी खासियत यह है कि कंपनी कम दाम में आपको एचडीएमआई आउटपुट दे रही है। इसके अलावा इसमें यूएसबी मल्टीमीडिया और पीसी कनेक्टिविटी भी मिलेगा। भारत में इसकी कीमत मात्र 3999 रुपये रखी गयी। इस LCD TV को ग्राहक Detel की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीद सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर डीटल के LCD TV को खरीद सकते हैं।