होम अप्लाएंसेज

घर को सिनेमा हॉल बनाने आया Oneplus का नया QLED स्मार्ट टीवी, 65 इंच में मिलेगा फिल्म से लेकर क्रिकेट का मज़ा

OnePlus: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना नया 65 इंच का नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी में न सिर्फ लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलता है बल्कि इसमें कई दिलचस्प फीचर्स भी शामिल किये गये हैं ताकि आप टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर हो।

Feb 08, 2023 / 10:59 am

Bani Kalra

OnePlus QLED TV: अगर आप एक प्रीमियम QLED स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो स्मार्टफोन निर्माता OnePlus ने भारत में 65 इंच का नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी में न सिर्फ लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलता है बल्कि इसमें कई दिलचस्प फीचर्स भी शामिल किये गये हैं ताकि आप टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर हो। यह नया मॉडल Q1 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें

70W का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। भारत में इस टीवी का सीधा मुकाबला LG, Sony, Samsung Panasonic और Philips जैसे ब्रांड्स से होगा। आइये जानते हैं नए OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में…

OnePlus TV 65 Q2 Pro के फीचर्स

वनप्लस का यह नया स्मार्ट टीवी में 65 इंच साइज़ में आया है और यह एक QLED डिस्प्ले के साथ आया है जिसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह मॉडल HDR को भी सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 2.1 चैनल स्टेरियो ऑडियो के साथ 70W का ऑडियो आउटपुट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में MediaTek 4K इमेज प्रोसेसर दिया है और यह 3GB+ 32GB स्टोरेज के साथ आता है। यह टीवी Android 11 पर बेस्ड है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में आपको तीन HDMI पोर्ट्स, USB पोर्ट्स Wifi और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है मिलते हैं। कंपनी ने इस टीवी में 270 लाइव चैनल के साथ OnePlus Connect 2.0 दिया है, आप अपने स्मार्टफोन से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च

OnePlus OnePlus TV 65 Q2 Pro IMAGE CREDIT: Oneplus



OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो नये OnePlus TV 65 Q2 Pro स्मार्ट टीवी को आप 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी की प्री-बुकिंग 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 14 फरवरी से इस टीवी की बिक्री शुरू होगी। अगर आपको यह मॉडल पसंद आता है तो आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / घर को सिनेमा हॉल बनाने आया Oneplus का नया QLED स्मार्ट टीवी, 65 इंच में मिलेगा फिल्म से लेकर क्रिकेट का मज़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.