scriptMi TV 4X 55-Inch 2020 Edition की बिक्री आज से शुरू, जानिए कीमत | Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition Sale Today in India | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition की बिक्री आज से शुरू, जानिए कीमत

Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition की बिक्री आज
2 जीबी डीडीआर रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद
Amazon Prime, Hotstar और Netflix ऐप्स पहले से मौजूद

Dec 02, 2019 / 12:00 pm

Pratima Tripathi

Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition

नई दिल्ली: Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition आज दोपहर 12 बजे से भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। मी टीवी 4एक्स 55 इंच 2020 एडिशन की भारत में कीमत 34,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Mi.com, और मी होम स्टोर से खरीद सकते हैं।

Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition specifications

इस स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित पैचवॉल 2.0 यूआई पर काम करता है और इसमें 55inch की 4K एचडीआर 10-बिट डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल) है और ये 178 डिग्री व्यूइंग एंगल व 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके अलावा इसमें क्वाड-कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए53 सीपीयू के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-450 एमपी3 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है।

Mi TV 4X 55-inch 2020 Edition में 2 जीबी डीडीआर रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गयी है। साउंट क्वालिटी के लिए 10 वॉट के दो बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो के साथ काम करते हैं। टीवी में विविड पिक्चर इंजन और डीटीएस-एचडी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, एथरनेट पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, एक हेडफोन जैक दिया गया है। ये ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल और वॉयस कमांड सपोर्ट से लैस है। इसके अलावा टीवी में Amazon Prime, Hotstar और Netflix ऐप्स पहले से मिलेगा। साथ ही टीवी गूगल असिस्टेंट और YouTube, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर को भी सपोर्ट करता है।

गौरतलब है कि Xiaomi ने Mi LED TV 4 Pro 55 इंच की कीमत में 7,000 रुपये की कटौती की है। इस स्मार्ट टीवी की लॉन्चिंग कीमत 54,999 रुपये रखी गयी थी, लेकिन अब ग्राहक इसे 47,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस नई कीमत के साथ ग्राहक Mi LED TV 4 Pro 55 इंच को mi.com से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे पतला डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Mi TV 4X 55-Inch 2020 Edition की बिक्री आज से शुरू, जानिए कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो