script17 सितंबर को Mi Band 4 भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Mi Band 4 will launch in India on september 17 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

17 सितंबर को Mi Band 4 भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

17 सितंबर को Mi Band 4 भारत में होगा पेश
1,700 रुपये हो सकती है बैंड की शुरुआती कीमत
डिस्प्ले 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन से होगा लैस

Sep 09, 2019 / 05:11 pm

Pratima Tripathi

xiaomi-mi-band4.jpg

नई दिल्ली: 17 सितंबर को Xiaomi ने ‘Smarter Living 2020’ इवेंट का आयोजन किया है। इस दौरान कंपनी कई नए स्मार्ट प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेगी। इसके साथ ही शाओमी अपना लेटेस्ट Mi Band 4 भी भारत में लॉन्च करेगा।इसकी जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी।

चीनी मार्केट में शाओमी मी बैंड 4 के स्टेंडर्ड एडिशन वेरिएंट की कीमत 169 चीनी युआन (करीब 1,700 रुपये) और एनएफसी वेरिएंट की कीमत 229 चीनी युआन (करीब 2,300 रुपये) रखी गयी है। Mi Band 4 में 0.95 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसरा रिजॉल्यूशन 120×240 पिक्सल है। डिस्प्ले 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। बैंड टच इनपुट को सपोर्ट करता है और इसमें वॉयस कमांड्स को इनेबल करने के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है।

यह भी पढ़ें

2000 के एक्सचेंज ऑफर के साथ Xiaomi Poco F1 खरीदने का आज शानदार मौका

Xiaomi ने अपने मी बैंड 4 में पेमेंट मोड इंटीग्रेट किया है। यूज़र्स को क्यूआर कोड दिखाने के लिए स्क्रीन पर स्वाइप करना पड़ेगा। ऐसा करके Mi Band 4 से पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंड मेंयूजर्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और कॉल्स का नोटिफिकेशन भी मिलेगा। बता दें कि इस इवेंट में कई अन्य स्मार्ट प्रॉडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे, जिसमें Mi Vaccum Cleaner, Mi door bell और Mi electric rice cooker शामिल है। हालांकि इन प्रॉडक्ट्स के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 17 सितंबर को Mi Band 4 भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो