script500 से भी कम लागत में घर बैठे बनाएं मिनी कूलर, इस तपती गर्मी में होगा ठंडक का एहसास | Make mini cooler at home with the help of Clay water surahi | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

500 से भी कम लागत में घर बैठे बनाएं मिनी कूलर, इस तपती गर्मी में होगा ठंडक का एहसास

मिट्टी के मटके या सुराही से बनाए मिनी कूलर
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं मिनी कूलर
ये मिनी कूलर देगा AC जैसी हवा

 

Jun 10, 2019 / 01:38 pm

Vishal Upadhayay

cooler

500 से भी कम लागत में घर बैठे बनाएं मिनी कूलर, इस तपती गर्मी में होगा ठंडक का एहसास

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में जून का महीना सबसे गर्म होता है ऐसे में हर कोई चाहता है की वह एसी ( AC ) की ठंड में अपना पूरा दिन बिताए। लेकिन हम में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका बजट एसी और कूलर खरीदने लायक नहीं हो पाता है। अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपको एक ऐसे तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आप काफी कम खर्च में एसी जैसी हवा देने वाला मिनी कूलर बना सकते हैं।

अभी तक आपने अपने घर में मिट्टी के मटके या सुराही का इस्तेमाल पानी ठंडा रखने के लिए करते आए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका उपयोग कूलर के तौर पर भी कर सकते हैं। अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि कैसे मटके या सुराही से आप मिनी कूलर बना सकते हैं जिसकी हवा एसी के टेम्परेचर के बराबर होती है। घर पर मिनी कूलर बनाने के लिए आपको मिट्टी के मटके या सुराही की जरूरत होगी। इसके अलावा आप बाजार से एसी मिनी फैन, पानी की कुप्पी, 12 वोल्ट एडॉप्टर, पेन, दिया, इंजेक्शन, ग्लू स्टिक और एसी स्विच खरीद लें।

इन आसान स्टेप्स के जरिए जानें मटके या सुराही से मिनी कूलर बनाने का तरीका –

1. सबसे पहले मिट्टी के मटके या सुराही को लें।

2. इसके बाद एसी मिनी फैन को बीच में रख कर पेन से निशान बना लें।
3. अब बनाए गए निशान पर ड्रिल मशीन के जरिए निशान बना लें।

4. इसी तरह आप AC स्विच के लिए भी जगह बना लें।

5. अब फैन के लिए Hole किए गए जगह के ठीक पीछे पानी की कुप्पी और इसी जगह एडॉप्टर के लिए भी Hole कर दें।
6. इसके बाद आप सुराही के बेस की जगह पानी के लिए छोड़ कर उसके ठीक उपर छोटे-छोटे कई सारे छेद कर दें।

7. अब आप Hole किए गए जगह पर सभी चीजों को फिट कर दें और ग्लू स्टिक के जरिए ठीक से पैक कर दें।
8. इतना करने के बाद कुप्पी वाली जगह से इतना पानी डालें कि छोटे-छोटे छेद से वह निकलने लगे।

9. अब कुप्पी को थोड़ा कवर करने के लिए इंजेक्शन के पिछले हिस्से को निकालकर लगा दें।
10. जब मटका या सुराही नीचे की तरफ से गीली दिखने लगेगी तब आप इसका यूज कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / 500 से भी कम लागत में घर बैठे बनाएं मिनी कूलर, इस तपती गर्मी में होगा ठंडक का एहसास

ट्रेंडिंग वीडियो