JBL GO की तरह ही यूजर्स इस स्पीकर में भी वायरलैस (ब्लूटूथ) के माध्यम से या स्मार्टफोन व टैबलेट में वायर कनेक्शन की मदद से म्यूजिस प्ले कर किसी भी गाने का आनंद ले सकते हैं।
साथ ही यह स्पीकर 12 कलर वेरिएंट अॉप्शंस के साथ है जिसमें कि एश ग्रे,आइसक्यूब सियान, सीफॉम मिंट, लेमेनेट येलो, सनकिस्ड सिनेमन, पर्ल शैंपेन, मिडनाइट ब्लैक, डीप सी ब्लू, मॉस ग्रीन, कोरल ऑरेंज, रुबी रेड और स्लेट शामिल हैं।
हरमन इंडिया लाइफस्टाइल अॉडियो के वाइस प्रेसिडेंट सुमित चौहान ने कहा है कि “हम चाहते हैं कि भारतीय JBL GO फैंस नए वॉटरप्रुफ वेरिएंट JBL GO 2 और आनेवाले मानसून में म्यूजिक का आनंद लें” उन्होंने यह बात लॉन्च करते हुए काफी खुशी से कहा। उन्होंने यह भी कहा यह स्पीकर अपने बेहतर क्लीयर अॉडियो आउटपुट से यूजर्स कोे जरूर इंप्रैस करेगा।
स्पीकर में बिल्ट-इन रिचार्जेबल Li-ion 730 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 5 घंटे के प्लेबैक टाइम की क्षमता के साथ आता है। 184 ग्राम वाले इस स्पीकर में माइक्रो यूएसबी केबल दिया गया है। इसे एक साल के वॉरेंटी कार्ड के साथ पेश किया गया है। नया JBL GO 2 स्पीकर क्लियर फोन कॉल अनुभव कराएगा।