कीमत और फीचर्स:
Infinix LED TV की कीमत 6799 रुपये रखी है। इस टीवी की बिक्री 15 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी। एक छोटे कमरे के लिए यह एक अच्छा स्मार्ट टीवी साबित हो सकता है। इसमें कई सारे OTT Apps पहले से मौजूद हैं, और अगर कोई इन्स्टाल नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस टीवी में आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी और साउंड मिलता है।
सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन
पिक्चर क्वालिटी और साउंड:
इस टीवी में आपको ब्राइट स्क्रीन मिलती है जोकि टीवी देखने का मज़ा बढ़ा देती है। इसमें ब्राइट और कलरफुल डिस्प्ले दी गई है जोकि टीवी देखने के मज़े को और बढ़ा देती है। इस टीवी पर फोटो देखना, वीडियो, फ़िल्में और गेम्स खेलने में भी आपको मज़ा आने वाला है। इसमें 16Wका ऑडियो सिस्टम दिया है और साथ में Dolby audio box speakers भी मिलते हैं।
प्रोसेसर और कनेक्टिविटी:
बेहतर और आसान कनेक्टिविटी के लिय इस टीवी में 2HDMI, 2USB ports, 1 RF Input, 1 AV Input, 1 हेडफोन जैक,1 Coax out, 1 LAN और WiFi की सुविधा मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस टीवी में 4GB स्टोरेज मिलता है। इसमें Quad-core प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी
60 साल बाद Nokia ने बदला अपना LOGO, अब नहीं दिखेगा ये रंग