scriptIMC 2019: Honor Vision स्मार्ट टीवी भारत में हुआ शोकेश, पॉप कैमरा से है लैस | IMC 2019: Honor Vision smart tv showcased in india | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

IMC 2019: Honor Vision स्मार्ट टीवी भारत में हुआ शोकेश, पॉप कैमरा से है लैस

Honor Vision को भारत में अगली साल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
यह स्मार्ट टीवी Honghu 818 चिपसेट के साथ आता है

Oct 15, 2019 / 11:51 am

Vishal Upadhayay

honor_tv.jpg

नई दिल्ली: Honor Vision स्मार्ट टीवी को भारत में शोकेश कर दिया गया है। इस टीवी को इंडिया मोबाइल कांग्रेस ( IMC ) 2019 के दौरान पेश किया गया। कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट टीवी Honor Vision और Vision Pro को चीन में लॉन्च किया था। हॉनर अपने प्रो वर्जन Vision Pro को भी भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके ख़ासियत की बात करें तो यह Harmony OS और पॉप-अप कैमरा के साथ आता हैं।

यह भी पढ़ें

Joseph Antoine Ferdinand Plateau Google Doodle: जानें कैसे हुई वीडियो और फिल्मों की खोज

Honor Vision कीमत और उपलब्धता

Honor Vision स्मार्ट टीवी की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इस टीवी को बिक्री के लिए साल 2020 के पहली तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में Honor Vision की कीमत 3,799 चीनी युआन करीब (38,200 रुपये) है और Honor Vision Pro की कीमत 4,799 चीनी युआन करीब (48,200 रुपये) है।

यह भी पढ़ें

बजट रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 Lite जल्द हो सकता है लॉन्च, 48MP कैमरा और 4500mAh बैटरी से होगा लैस

Honor Vision स्पेसिफिकेशंस

Honor Vision में 55 इंच का स्क्रीन दिया गया है जो 4K रेजॉलूशन (3840×2160) पिक्सल के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का व्यू ऐंगल 178 डिग्री है। यह स्मार्ट टीवी Honghu 818 चिपसेट के साथ आता है। बता दें Honghu लाइनअप के चिप को पहली बार इस डिवाइस में एड किया गया है। यह चिपसेट HDR, SR, NR, DCI, ACM MEMC जैसे फीचर्स मुहैया कराता है जिसकी मदद से यूजर्स हाई-एंड वीडियो एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें साउंड के लिए 10W के चार स्पीकर दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / IMC 2019: Honor Vision स्मार्ट टीवी भारत में हुआ शोकेश, पॉप कैमरा से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो