scriptपूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स | How to save electricity bill from AC | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके घर का बिलजी बिल कम आएगा और बिना किसी टेंशन के दिन-रात कूलर और एसी का यूज कर सकेंगे।

May 30, 2018 / 12:00 pm

Pratima Tripathi

ac

पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

नई दिल्‍ली: गर्मी आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले ख्याल आता है कि अब तो बिजली का बिल सबसे ज्यादा आएगा, लेकिन इस तपती गर्मी से बिना कूलर, एयर कंडीशनर और फ्रिज के रह पाना मुश्किल है। ऐसे में जरूरी है कि इनका इस्तेमाल करने से पहले इसकी मैंटिनेंस करा लें, क्योंकि खराब इलेक्ट्रोनिक चीजों के इस्तेमाल से बिजली का बिल ज्यादा आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपके घर का बिलजी बिल कम आएगा और बिना किसी टेंशन के दिन-रात कूलर और एसी का यूज कर सकेंगे।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / पूरे दिन चलाएं AC फिर भी बिल आएगा 1000 रुपए से कम, बस फॉलो करें ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो