
कूलर की कीमत में मिल रहा है ये AC, कमरे से नहीं निकलने देता है ठंडक
नई दिल्ली: गर्मी का मौसम आते ही हाल बेहाल हो जाता है और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC)की याद आने लगती है। आज हम एक ऐसे AC के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने बेड पर सेट कर सकते हैं। जी हां सुनने में जरा अजीब है, लेकिन सच यही है कि एक ऐसी AC है, जिसे आप अपने सिंगल बेड या डबल बेड पर सेट कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको अपने बेड को रूम का रूप देना होगा। यह एक विंडो AC है।
यह भी पढ़ेंः Patrika .com/mobile-news/blackberry-key-2-go-to-launch-on-june-9-2916431/?ufrm=ceod" target="_blank">8 जून को Blackberry key 2 होगा लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
ऐसे करें इस AC का इस्तेमाल
बता दें कि बेड पर जैसे मच्छरदानी लगाते हैं ठीक वैसे ही ये रूम बनाएंगे। इसमें उतरने के लिए डोर देंगे और एक विंडो भी बनाएं ताकी AC को उस विंडो नें फिट कर सकें। बता दें कि AC में स्विंग का ऑप्शन, नाइट लैम्प और मोबाइल चार्ज पोर्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
यहां जानिए इसकी कीमत
कीमत की बात करें तो सिंगल बेड एसी की कीमत 17990 रुपए और डबल बेड की कीमत करीब 19990 रुपए रखी गई है। बता दें कि यह दुनिया का पहला ऐसा AC, जिसे बेड पर फिट किया जाता है न की रूम में। आप इस एसी का इस्तेमाल ट्रिप के दौरान भी कर सकते हैं। इस एसी को टूपिक (Tupik) कंपनी ने बनाया है।
तो देर किस बात की इस चिलचिलाती गर्मी में अपने बेड को कश्मीर बनाने के लिए इस AC को आज ही खरीदें और गर्मी को बाय-बाय करे। हालांकि बाजार में इससे सस्ते विंडो एसी भी हैं, जो आपके कमरे को चिल्ड कर देंगे,लेकिन यह एसी खास करके आपके बेड को देखते हुए बनाया गया है ताकी इसका कही भी आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
Published on:
07 Jun 2018 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
