कितने में मिलता है फ्रिज दिल्ली के इस मार्केट में मात्र 6,000 रुपये से फ्रिज की कीमत शुरू होती है। यहां पर Whirlpool, Samsung, LG, Hitachi जैसी कई ब्रैंडेड कंपनियों के रेफ्रीजरेटर मौजूद हैं। जो अपनी MRP से काफी सस्ते में मिल जाते हैं। यहां सैमसंग का 5 डोर वाला फ्रिज, जिसकी कीमत 2.30 लाख है उसे 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी शोरूम में किसी भी फ्रिज की जितनी भी किमत हो उसके आधे से भी कम दाम पर यहां सेे फ्रिज को खरीदा जा सकता है।
सस्ते में मिलने का कारण यहां जिस भी कंपनी के फ्रिज बेचे जाते हैं वो बिल्कुल ओरिजनल होते हैं। लेकिन इनमें कई डिफेक्ट हो सकते हैं, जैसे फ्रिज का कलर या फ्रिज की एक्सेसरीज में थोड़ा डिफेेक्ट होना। बता दें प्रोडक्ट में डिफेक्ट होने के कारण कंपनी इन्हें काफी सस्ते में सेल कर देती है जिसेे इस मार्केट के शॉपकीपर्स डायरेक्ट कंपनी से फ्रिज लेते हैं।