scriptयहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़ | get 50 percent off on refrigerators from this market | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

यहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़

हम आपको एक ऐसे ऑफलाइन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सालों भर आधे से भी कम कीमत पर फ्रिज खरीदा जा सकता है।

Jun 26, 2018 / 02:57 pm

Vishal Upadhayay

fress

यहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़

नई दिल्ली: फ्रिज आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गई है और इस चिलचिलाती गर्मी में बिना ठंडे पानी के प्यास नहीं बुझती। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो फ्रिज की कीमत बज़ट में ना होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। आज हम आपको एक ऐसे ऑफलाइन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सालों भर आधी कीमत पर फ्रिज खरीदा जा सकता है। यह मार्केट दिल्ली में स्थित शाहदरा में है।
यह भी पढ़ें

Panasonic के इस स्मार्टफोन में नहीं है सेल्फी कैमरा फिर भी कीमत है 1 लाख, जानें ऐसा क्या है ख़ास

कितने में मिलता है फ्रिज

दिल्ली के इस मार्केट में मात्र 6,000 रुपये से फ्रिज की कीमत शुरू होती है। यहां पर Whirlpool, Samsung, LG, Hitachi जैसी कई ब्रैंडेड कंपनियों के रेफ्रीजरेटर मौजूद हैं। जो अपनी MRP से काफी सस्ते में मिल जाते हैं। यहां सैमसंग का 5 डोर वाला फ्रिज, जिसकी कीमत 2.30 लाख है उसे 75,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी शोरूम में किसी भी फ्रिज की जितनी भी किमत हो उसके आधे से भी कम दाम पर यहां सेे फ्रिज को खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

इस जुगाड़ के जरिए सब कुछ जान लेगा Facebook , जानिए क्या बला है ये

सस्ते में मिलने का कारण

यहां जिस भी कंपनी के फ्रिज बेचे जाते हैं वो बिल्कुल ओरिजनल होते हैं। लेकिन इनमें कई डिफेक्ट हो सकते हैं, जैसे फ्रिज का कलर या फ्रिज की एक्सेसरीज में थोड़ा डिफेेक्ट होना। बता दें प्रोडक्ट में डिफेक्ट होने के कारण कंपनी इन्हें काफी सस्ते में सेल कर देती है जिसेे इस मार्केट के शॉपकीपर्स डायरेक्ट कंपनी से फ्रिज लेते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / यहां पर 3 हजार में खरीद सकते हैं लाखों के फ्रिज, इन्हें खरीदने के लिए रोज उमड़ती है भारी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो