AC से लेकर कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 65% तक का डिस्काउंट सबसे पहले आप अपने कमरे का चुनाव करें। जहां आप एसी लगाना चाहते हैं। इसके बाद आप अपने कमरे के हिसाब से सही क्षमता वाले एसी का चुनाव करें ताकि वह कमरा भी ठंडा करे और आपकी जेब पर भारी भी न पड़े। आप अपने कमरे के वर्गमीटर के हिसाब से एसी खरीदें। क्योंकि एसी भी अलग-अलग टन की होती हैं, जिसका दायरा टन पर निर्भर करता है। जैसे अगर आपको 100 वर्गमीटर के कमरे के लिए एसी लेना है, तो 0.75 टन का एसी कमरे को ठंडा कर सकता है।
आपने देखा होगा कि एसी स्टार रेटिंग के साथ आते हैं, जिसकी वजह से उसकी कीमत बढ़ती और घटती है। अब यह आपके उपर है कि आप एसी का इस्तेमाल कितना करना चाहते हैं। अगर आप एसी को कम उपयोग में लाना चाहते हैं, तो आपको 3 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना चाहिए। क्योंकि 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की तुलना में इसकी कीमत कम होती है। वहीं, 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कीमत 4 और 3 स्टार रेटिंग से ज्यादा होगी है। लेकिन यह किसी दूसरे एसी की तुलना में बिजली की खपत कम करता है। ध्यान रहे हमेशा उन कंपनियों का एसी खरीदना चाहिए, जो आपको भविष्य में बेहतर सर्विस दे।