फीचर इसकी स्क्रीन 19 इंच है। इसके खासियत यह है कि कम दाम में आपको एचडीएमआई आउटपुट भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूएसबी मल्टीमीडिया और पीसी कनेक्टिविटी भी मिलेगा। टीवी पैनल की साइड में 2 स्पीकर मौजूद है। इसके 12W स्पीकर से क्लियर ऑडियो आउटपुट आने की उम्मीद है।
इतना ही नहीं कंपनी ने 24 से 65 इंच की श्रेणी में भी टीवी पेश किए हैं। हालांकि इसके 10 मॉडल ही बाजार में उतारे गए हैं। भारतीय ब्रैंड Detel के एमडी और फाउंडर योगेश भाटिया ने दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे किफायती टेलिविजन है, जिसे ग्राहक टेलिविजन डीटल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अभी भी देश के 33 से 34 प्रतिशत घरों में टीवी नहीं है और इसी को ध्यान में रख कर इस टीवी को पेश किया गया है ताकि हर घर में टीवी हो। यही वजह है कि इस अभियान का नाम ‘हर घर टीवी’ रखा गया है।
गौरतलब है कि डीटल ने 2017 अगस्त में 299 रुपए का सबसे सस्ता फीचर फोन लॉन्च किया था,जिससे वित्त वर्ष में कंपनी की आय 50 करोड़ रुपए थी। वहीं अब कंपनी चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ की आय का लक्ष्य लेकर बाजार में उतरी है।