दरअसल, पुरानी एसी में बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है और यही वजह है कि इसे रोकने के लिए BSES ने नई एसी देने की योजना शुरू की है। फिलहाल इसका लाभ सिर्फ वेस्ट दिल्ली के लोग ही उठा सकते हैं। हालांकि इस स्कीम को BYPL के ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के इलाकों में भी शुरू किया जाएगा।
ध्यान , वरना हो जाएगा भारी नुकसान इन कंपनी के एसी पर मिलेगा डिस्काउंट इस योजना के तहत वोल्टास, एलजी और गोदरेज ब्रैंड के एसी पर ही डिस्काउंट दिया जाएगा। यानी अगर 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बाजार में 30000 रुपए का मिल रहा है तो वहीं एसी BSES सिर्फ 15,900 रुपए में आपको देगा।
हालांकि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ग्राहक को बिजली कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कंपनी के हेल्पलाइन 0113999970 या टोल फ्री नंबर 19123 करके रजिस्ट्रेशम करा सकते हैं। बता दें कि कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू में 10000 ही एसी बांटेगी। कंपनी का कहना है कि इस योजना के जरिए सालाना 7,500 रुपए की बचत होगी। तो देर किस बात कि आज ही इस स्कीम का लाभ उठाएं और इस तपती गर्मी से राहत पाए।