scriptकेवल 1,161 रुपये महीना देकर घर लायें 30,000 रुपये की कीमत वाले ये बड़े डबलडोर फ्रिज, 10 साल की मिल रही है वारंटी | Best refrigerator under 30000 in india 2022 EMI starts at Rs 1161 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

केवल 1,161 रुपये महीना देकर घर लायें 30,000 रुपये की कीमत वाले ये बड़े डबलडोर फ्रिज, 10 साल की मिल रही है वारंटी

यहां हम आपको 30 हजार से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट फ्रिज के बारे में जानकारी दे रहा हूं जिन्हें आप केवल 1,161 रुपये महीना देकर घर आ सकते हैं।

Aug 23, 2022 / 12:55 pm

Bani Kalra

best_refrigerator.jpg

आप अपने ऑफिस का घर के लिए नया रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं और आपका बजट 30,000 रुपये है,तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डबल डोर रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलते हैं,जिनमें बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी,डिफ्रॉस्ट, ऑल कूल और डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर शामिल हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के सभी फीचर्स,कीमत और वारंटी के बारे में जानकारी देते हैं।

आप अपने ऑफिस का घर के लिए नया रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं और आपका बजट 30,000 रुपये है,तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डबल डोर रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलते हैं,जिनमें बड़ी स्टोरेज कैपेसिटी,डिफ्रॉस्ट, ऑल कूल और डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर शामिल हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के सभी फीचर्स,कीमत और वारंटी के बारे में जानकारी देते हैं।

 

Samsung Refrigerator (कीमत: 25,790 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे पहले Samsung के 253 लीटर वाले डबल दूर रेफ्रीजिरेटर की बात करते हैं, जो 3 स्टार एनर्जी रेटिंग से लैस मिलेगा। इसकी कैपेसिटी की बात करें तो यह 253 लीटर की ‎रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और ‎69 लीटर की फ्रीजर क्षमता के साथ मिल जाएगा। यह रेफ्रीजिरेटर मीडियम साइज फैमिली और बैचलर के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके अलावा यह स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ के साथ आता है,जो हर तरह के भार उठाने में सक्षम है। यह डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है जो बिजली क़म खर्च करके कूलिंग बनाए रखता है और साथ ही इसका ऑल अराउंड कूलिंग फीचर रेफ्रीजिरेटर के कोने-कोने को कूल रखने में मदद करता है। इस फ्रॉस्ट फ़्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर को एलिगेंट इनोक्स कलर में ऑनलाइन 25,790 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है। इसकी EMI 1,161 रुपये से शुरू होती है।

LG Refrigerator (कीमत: 26,490 रुपये)

आप एलजी ब्रांड का 260 लीटर की कैपेसिटी वाला रेफ्रीजिरेटर देख सकते हैं, जिसमें 3 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग मिल जाती है। इसके साथ ही यह एक फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर है जो ज़्यादा बर्फ को जमने से रोकता है और ऑटो डिफ्रॉस्ट करता है। यह डबल डोर रेफ्रीजिरेटर 2L बॉटल स्टोरेज, एग सह आइस ट्रे, डबल ट्विस्ट (12 आइस क्यूब्स/ट्रे), एंटी रैट बाइट स्लीव, डोर अलार्म और लॉक के साथ आता है। कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 185 लीटर फ़ूड क्षमता और 75 लीटर फ्रीजर का स्पेस मिल जाता है। इसके अलावा यह स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर है जो बिजली कम इस्तेमाल करता है, शोर कम करता है और टिकाऊ भी होता है। इसमें आपको ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास शेल्फ मिलती है जिससे भारी-से-भारी सामान इसपर आसानी से रखा जा सकता है। यह मॉडल डैज़ल स्टील कलर में ऑनलाइन 26,490 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा। इसकी EMI 1,266 से शुरू होती है।

Whirlpool Refrigerator (कीमत: 27,990 रुपये)

व्हर्लपूल ब्रांड का 265 लीटर की कैपेसिटी वाला डबल डोर रेफ्रीजिरेटर मीडियम साइज फैमिली और बैचलर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। ख़ास फीचर्स की बात करें तो यह स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, आइस ट्विस्टर और कलेक्टर, जिओलाइट टेक्नोलॉजी, एक्टिव डीओ और 6 वीं सेंस डीप फ्रीज टेक्नोलॉजी से लैस मिल जाएगा। इसके अलावा यह कन्वर्टिबल फ्रीजर 5 इन 1 मोड के साथ आता है, जिसमें सभी मौसम मोड, शेफ मोड, स्वीट मोड, पार्टी मोड और डीप फ्रीज मोड शामिल है। इसमें आपको ‎184 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और ‎75 लीटर फ्रीजर क्षमता भी मिल जाती है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक स्पार्कल कलर में ऑनलाइन 27,990 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ आसानी से ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 1,337 रुपये से शुरू होती है।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / केवल 1,161 रुपये महीना देकर घर लायें 30,000 रुपये की कीमत वाले ये बड़े डबलडोर फ्रिज, 10 साल की मिल रही है वारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो