Samsung Refrigerator
सैमसंग रेफ्रीजिरेटर एक अच्छा ब्रांड है और आप इसका 253 लीटर की कैपेसिटी वाला मॉडल देख सकते हैं। यह मॉडल छोटी फैमिली और बैचलर के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इसकी कुल क्षमता में से फ्रीजर की कैपेसिटी 69 लीटर और वेजिटेबल रखने के लिए लिए 184 लीटर की क्षमता मिल जाती है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है,जो बिजली की खपत भी कम रखता है। इसके अलावा ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन, इजी स्लाइड शेल्फ, डोर अलार्म, इन्वर्टर, टेम्परेचर कंट्रोलर, कूल पैक और स्टेबलाइजर फ्री फंक्शन भी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 23,990 रुपये की कीमत के साथ ख़रीद सकते हैं, जिस पर 1 और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।
Godrej Refrigerator
गोदरेज का 255 लीटर की कैपेसिटी वाला डबल डोर फ्रिज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आता है। इस रेफ्रीजिरेटर में 190 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 64 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह रेफ्रिजरेटर एडवांस इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है, जो होम इन्वर्टर पर भी चलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-बी तकनीक के साथ फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर- डोर गैसकेट में एंटी माइक्रोबियल भी मिल जाता है। यह प्रोडक्ट मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है। आप इस फ्रिज को स्कार्लेट ड्रेमिन कलर में ऑनलाइन 18,990 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शुरू हुई सबसे सस्ते Jio Book की बिक्री, खरीदने से पहले यहां जानिये कीमत और फीचर्स
LG Refrigerator
अब बात करते LG स्टार स्मार्ट इन्वर्टर फ्रॉस्ट-फ़्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर की जो 260 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी कुल कैपेसिटी में से फ्रीजर क्षमता 75लीटर और फ्रेश फ़ूड क्षमता 185 लीटर की मिल जाती। है यह मॉडल छोटी फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह रेफ्रीजिरेटर ऑटो डिफ्रॉस्ट फ़ंक्शन, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर और 3 स्टारएनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इसके अलावा एक्सप्रेस फ्रीजर, स्टेबलाइजर फ्री, डिओडोराइजर और ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास शेल्फ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा। डोर कूलिंग फीचर से लैस यह मॉडल आपको ऑनलाइन शाइनी स्टील कलर में 24,490 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी ऑफर करती है।