scriptबेहद कम खर्च पर आपका किचन होगा एडवांस, घर के लिए लाएं ये सस्ते अप्लायंस, शुरुआती कीमत 1,470 रुपये | Best cheap kitchen appliances online starting price rs 1470 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

बेहद कम खर्च पर आपका किचन होगा एडवांस, घर के लिए लाएं ये सस्ते अप्लायंस, शुरुआती कीमत 1,470 रुपये

Vijay Sales और Tata Cliq जैसी शॉपिंग वेबसाइट्स पर एक से बढ़कर एक किचन अप्लायंसेज (Kitchen Appliance) हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं। आप इन्हें खरीदकर अपने किचन को एडवांस बना सकते हैं।

Feb 26, 2022 / 04:29 pm

Ajay Verma

kitchen.jpg

Kitchen

अगर आप अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं और नए किचन अप्लायंस (Kitchen Appliance) खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है। हम आपको इस लेख में कुछ महत्वपूर्ण किचन अप्लायंस के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। चलिए इन किचन अप्लायंस पर डालते हैं एक नजर…

Bajaj ATX4

कीमत: 1,470

बजाज का यह टोस्टर री-हीट ऑप्शन के साथ आता है। इसमें ऑटो-पॉप की सुविधा दी गई है। इसकी खूबी यह है कि ब्रेड सिकने के बाद अपने आप बाहर आ जाती है। इस टोस्टर पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 40 हजार से ज्यादा की कीमत वाले OnePlus 9RT 5G को केवल 21,099 रुपये में खरीदने का मौका, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

Panasonic Microwave

कीमत: 5,850 रुपये

यह 20 लीटर का माइक्रोवेव ओवन है। इसमें डिजिटल कंट्रोल बटन के साथ चाइल्ड लॉक का सपोर्ट दिया गया है। इतना ही नहीं यूजर को माइक्रोवेव में कुकिंग, डिफ्रॉस्टिंग और हीटिंग की सुविधा मिलेगी। इस माइक्रोवेव को खरीदने पर ग्राहकों को 12 महीने यानी 1 साल की वारंटी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का है मौका, मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

Bosch Truemixx Pro

कीमत: 5,715 रुपये

Bosch का यह मिक्सर ग्राइंडर बहुत शानदार है। इसमें एक्टिव फ्लो ब्रेकर और स्टोन पाउंडिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी मदद से आप किसी भी चीज को आसानी से ग्राइंड कर सकते हैं। इसमें आपको 750 वॉट पावर वाली मोटर मिलेगी। इस ग्राइंडर की खरीदारी करने पर 2 साल की वारंटी मिलेगी।

Elica Chimney

कीमत: 9299 रुपये

आपके किचन के लिए Elica की वॉल माउंटेड चिमनी एकदम बेस्ट है। यह चिमनी 1100 m3/घंटे के शक्तिशाली सक्शन के साथ आती है जो आपके किचन को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सारा तेल और जमी हुई मैल निकाल देती है। बैफल फिल्टर विशेष रूप से भारतीय घरों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है क्योंकि यह हवा से भारी मात्रा में मसालों को तेजी से साफ करने में मदद करता है।

1. चिमनी का साइज: 60 cm
2. एयर सक्शन कैपेसिटी: 1100 CMH
3. फ्लिटर: Baffle
4. चिमनी टाइप: वॉल माउंटेड

नोट: सस्ते किचन अप्लायंसेज की जानकारी Vijay Sales और Tata Cliq जैसी वेबसाइट से ली गई है। आप इन किचन प्रोडक्ट्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप दोनों वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / बेहद कम खर्च पर आपका किचन होगा एडवांस, घर के लिए लाएं ये सस्ते अप्लायंस, शुरुआती कीमत 1,470 रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो