कंपनी का कहना है कि मौजूदा समय में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए कंपनी ने ये ऑफर पेश किया है। हालांकि, अपग्रेडेड स्पीड का फायदा लेने के लिए कई यूजर्स को अपने राउटर को अपग्रेड करने की जरूरत पड़ सकती है। कंपनी ने इससे पहले 7 मार्च को ये ऑफर पेश किया था और इसकी वैधता 31 मार्च तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
Nokia 7.2 के लिए Android 10 Update जारी, डार्क मोड समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
बता दें कि 300Mbps की स्पीड एंट्री-लेवल प्लान वाले यूजर्स को नहीं मिलेगी। यानी उन्हें 30 अप्रैल तक 100Mbps की ही स्पीड मिलेगी। इससे पहले एंट्री-लेवल प्लान वाले यूजर्स को शहर के हिसाब से 40Mbps, 50Mbps या 75Mbps तक की स्पीड मिल रही है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ACT Fibernet ऐप में लॉग-इन करना है और अपग्रेड ऑफर सिलेक्ट करना है। इसके बाद सपॉर्ट मैसेज के जरिए यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि उनका ऑफर 30 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है।