इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये 4k YouTube वीडियोज को सपोर्ट करेगा और इसमें TV असिस्टेंट भी दिया गया है। इसके अलावा ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड 7.1 पर रन करता है। ये स्मार्ट टीवी 18 भाषाओं को सपोर्ट करता है और नेटफ्लिक्स व अमेजन प्राइम को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें टॉप ट्रेडिंग म्यूजिक, मूवी और टीवी शोज के वीडियो मिलेंगे। इसके अलावा ये टीवी 3 दिनों की वेदर रिपोर्ट भी आपको देगा। कंपनी ने इसमें सैमसंग का पैनल यूज किया है।
गौरतलब है कि
शिंको इंडिया ने भारत में LED TV SO4A 39 इंच लॉन्च किया है। ये भी 4K वीडियो को सपोर्ट करता है और इसे ग्राहक अमेजन इंडिया और शिंको ऐप से खरीद सकते हैं। इसके अलावा टीवी के सेटअप के लिए भी शिंको ऐप में जाकर इंस्टॉलेशन के लिए अप्लाई करें। कीमत की बात करें तो इसे 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन अमेजन पर इसे 13,490 रुपये में बेचा जा रहा है।
LED TV SO4A के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें A+ ग्रेड का डिस्प्ले है और 20W का स्पीकर है। LED TV SO4A के अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 USB, 2 HDMI पोर्ट और एनर्जी सेविंग जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।