9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्किन पर छाले या फोड़े क्यों होते हैं, आप भी जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार के बारे में

स्किन पर अधिकतर छाले व फुंसियां होती रहती हैं, इसलिए आपको जानना चाहिए कि इसका कारण क्या होता है, वहीं इसके लक्षण और घरेलू उपचार कैसे मदद कर सकता है।

2 min read
Google source verification
स्किन पर छाले या फोड़े क्यों होते हैं, आप भी जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और घरेलू उपचार के बारे में

skin ulcer symptoms, causes, treatment and home remedies

नई दिल्ली। स्किन अल्सर्स एक तरह के त्वचा पर फोड़े जैसे ही होते हैं, ये ज्यादातर किसी चोट के कारण हो सकते हैं। स्किन अल्सर तब होते हैं जब आपकी त्वचा में कोई भी खुला हुआ घाव हो जाए। वहीं यदि आप इस समस्या को नजर अंदाज करते हैं तो इसके कारण स्किन में गंभीर समस्या देखने को मिल सकती है और स्किन में इन्फेक्शन भी हो सकता है। आपको बताते चलें कि ये घाव खुले हुए होते हैं इसलिए इन्हें पकने का डर बना रहता है। वहीं इनमें बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगें। जो आपकी मदद कर सकते हैं।

जानिए त्वचा में छाले या फोड़े के कारण
-त्वचा के आस-पास गहरे लाल रंग के रैसज पड़ जाना
-त्वचा का लाल बना रहना
- त्वचा का रूखा हो जाना या उसमें स्पॉट्स पड़ जाना
- फोड़ा है तो उसमें दर्द का अहसास होते रहना
-फोड़े के पास की त्वचा के ऊपर भी सूजन का आ जाना


जानिए त्वचा में छाले या फोड़े के कारण
-त्वचा के आस-पास गहरे लाल रंग के रैसज पड़ जाना
-त्वचा का लाल बना रहना
- त्वचा का रूखा हो जाना या उसमें स्पॉट्स पड़ जाना
- फोड़ा है तो उसमें दर्द का अहसास होते रहना -फोड़े के पास की त्वचा के ऊपर भी सूजन का आ जाना

जानिए कि त्वचा अल्सर का इलाज कैसे किया जा सकता है
-आप एंटी क्लॉटिंग कि दवाइयों को अपना के देख सकते हैं
-वहीं इसमें किसी भी प्रकार का बिना डॉक्टर के बताए हुए क्रीम, स्प्रे, तेल का उपयोग न करें
-एंटी बियोटिक का सेवन भी आप कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: जानिए कि हरे धनिया का कैसे करें प्रयोग पिम्पल्स की समस्या हो जाएगी दूर

जानिए कि त्वचा अल्सर का घरेलू उपचार
-कोशिश करें आपका वेट ज्यादा तेजी से न बढ़ पाए।
-यदि आपको सेहत से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम रहती है जैसे कि वेट का तेजी से बढ़ना, ब्लड शुगर, डायबिटीज आदि तो कोशिश करें कि ये नियंत्रण में रहे, डाइट को फॉलो करें और रोजाना सही तरीके से व्यायाम करें।
-ज्यादा नमक अथवा ज्यादा शुगर का प्रयोग न करें, डाइट पर पूरा ध्यान दें।
-कोशिश करें कि शरीर में ज्यादा मात्रा में कोलेस्ट्रॉल को अधिक से अधिक बढ़ने न दें, इसे कंट्रोल में रखें।
-डाइट को प्रॉपर फॉलो करें, खाने में हरी सब्जियां एवं दाल का सेवन जरूर करें।
-शराब या सिगरेट समस्या को बढ़ा सकता है, इसलिए इन दोनों के सेवन को कम करें।
-शरीर में ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल में रखने कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए रोज खाएं ये चीजें


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल