सेब का सिरका सेहत के लिए तो बेहतरीन होता है , वहीं इसमें एकफोलिएटिंग गुण से भी भरपूर होता है। ये गर्दन में जमे कालेपन से जल्द से जल्द निजात दिला सकता है। गले में जमे कालेपन को दूर करने के लिए आप रुई के सहारे गर्दन पर इसे लगाएं। इसके बाद इसे वार्म वाटर से धो लें, थोड़ी देर में इस समस्या से निजात मिल जायगा।
यह भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा पसीना निकलने से रहते हैं परेशान, तो इन तरीकों से करें उसे दूर
एलोवेरा में एलोइसिन नामक तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो त्वचा को ग्लोइंग बनाता है, इसके इस्तेमाल के लिए रोजाना आप एलोवेरा जेल को अपने गर्दन पर लगाएं, रात भर लगा रहने दें, फिर सुबह इसे धो लें। ये गर्दन में जमे हुए कालेपन की समस्या को दूर कर देगा।
ये तीनो चीजें ही फ़ायदेनन्द तत्वों से भरपूर होती है, इसे मिक्स करके अच्छे से आप गर्दन के ऊपर लगा लें, फिर गर्दन को साफ कर लें। रोजाना इसे एक हफ्ते जरूर करें, ऐसा करने से गर्दन में जमा हुआ काला पन दूर हो जायेगा।
यह भी पढ़ें: फेस को ग्लोइंग बना के रखने के लिए इस स्क्रब का करें प्रयोग, डेड स्किन होगी दूर और मोतियों सा खिल उठेगा चेहरा
एक चम्मच नींबू और एक चम्मच शहद को किसी बर्तन में अच्छी तरह से मिला लें। फिर इस पेस्ट को गर्दन में लगा लें। अब इसे अच्छे से लगा लें। इसके रोजाना इस्तेमाल से एजिंग को समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा, तो आज ही डाइट में शामिल करें आवलें के जूस को