कान बहने से रोकने में तुलसी का पत्ता फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि आयुर्वेद के मुताबिक तुलसी के पौधे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल जैसे कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। कान बहने से रोकने के लिए आप तुलसी के पत्तों के रस की कुछ बूंदे संक्रमित कान में डाल लें और कुछ देर तक रहने दें। आप इस उपाय को कान में दर्द या कान बहने की समस्या को रोकने के लिए प्रतिदिन आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: क्या आप सिर की खुजली से परेशान है, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत
कान बहने की समस्या से राहत दिलाने में नीम का तेल काफी फायदेमंद है। नीम के तेल से कान के दर्द से भी राहत मिलती है। इस उपाय को करने के लिए नीम के तेल में 2-3 बूंदें कान में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब सिर को एक तरफ मोड़ें ताकि सारी पस बाहर निकल जाएं। इस उपाय को दिन में 2-3 बार करें।
कान बहने से रोकने में लहसुन और तेल फायदेमंद माना जाता है। ये आपको कान की समस्या से निजात दिला सकते है। इसके लिए लहसुन की कली को नारियल तेल में डालकर गर्म करें। अब इसे ठंडा होने दें। जब ये हल्का गुनगुना हो तो इस तेल की 3-4 बूंदें अपने कान में डालें। ऐसा करने से आपको फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़े: क्या आपके दांत में हो रहा है बहुत तेज दर्द, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरंत राहत
कान बहने से राहत दिलाने में गर्म पानी से सिकाई करना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि गर्म पानी से सिकाई करने से कान से पस भी आसानी से बाहर निकल जाएगी और दर्द से भी राहत मिलती है। इस उपाय को करने के लिए गर्म पानी से किसी कपड़े को गीला कर लें और इसका एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें। फिर इस कपड़े को 2 से 5 मिनट तक रखें और सिर को प्रभावित हुए की तरफ झुका लें। इससे पस आसानी से बाहर निकल जाएगा।