घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Sugar Destroying Herb: ब्लड शुगर ही नहीं, लिवर के लिए भी बहुत फायदेमंद है ये हरी पत्ती, जानिए इसके और भी कई औषधिय गुण

Sugar controling Herb: आज आपको एक ऐसी पत्ती के बारे में बताने जा रहे जो, डायबिटीज से लेकर लिवर जैसी कई बीमारियों को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है।

May 08, 2022 / 07:07 am

Ritu Singh

Gurmar health benefits

Gurmar Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर को कंट्रोल करना आसान नहीं होता है, लेकिन गुड़मार एक ऐसी औषधिय पौधा है जो न केवल शुगर को कम करता है, बल्कि लिवर पर जमी वसा की परत को भी पिघला देता है। तो चलिए आज आपको गुड़मार के चमत्कारिक औषधिय गुणों के बारे में बताएं।
कब्ज, एलर्जी, खांसी, जुकाम, डायरिया, पेचिश, पेट दर्द आदि में गुड़मार का प्रयोग बहुत कारगर माना जाता है। खास बात है कि गुड़मार के पत्ते ही नहीं, बल्कि इसकी जड़ों में भी औषधिय गुण समाहित है। इसकी जड़ों का प्रयोग वात रोग, पुराने बुखार में काफी लाभदायक होता है।
जानिए, कौन से तत्व गुड़मार को बनाते हैं दवा
जिमनेमिक एसिड एबीसी की वजह से ही ये पौधा ब्लड शुगर से लेकर लिवर की बीमारी में टॉनिक की तरह काम करता है। गुड़मार एक बेलनुमा पौधा है। इसके पत्ते चबाने से मुंह का स्वाद थोड़ी देर के लिए खत्म हो जाता है, इसलिए ही इसका नाम गुड़मार है।
गुड़मार को इस्तेमाल करने का तरीका
गुड़मार की पत्तियों का सेवन किसी भी रूप में किया जा सकता है। आप चाहें तो इसे चबा ले, इसका रस पी लें या इसकी पत्तियों को सूखा कर पाउडर बना लें और गुनगुने पानी के साथ इसका दो चम्मच पाउडर खा लें। सुबह के समय इसे खाने से शुगर लेवल तेजी से कम होता है। वहीं, खाने के बाद दोपहर या रात में भी इसे खाना शुगर को बढ़ने से रोकता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Sugar Destroying Herb: ब्लड शुगर ही नहीं, लिवर के लिए भी बहुत फायदेमंद है ये हरी पत्ती, जानिए इसके और भी कई औषधिय गुण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.