scriptकोई जानवर-कीट काटे तो घबराएं नहीं, तत्काल करें ये काम | Do not panic if an animal or insect bites you, dog bite treatment in h | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

कोई जानवर-कीट काटे तो घबराएं नहीं, तत्काल करें ये काम

Dog bite treatment in hindi : प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं होती हैं । कई बार घरेलू, घुमंतू, जंगली जानवर या फिर कोई कीट, छिपकली या सर्प ही काट लेता है तो परिजनों को समझ में नहीं आता है कि क्या करें।

Aug 08, 2023 / 05:42 pm

Manoj Kumar

dog-bite-treatment.jpg

Dog bite treatment in hindi

Dog bite treatment in hindi : प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की घटनाएं होती हैं । कई बार घरेलू, घुमंतू, जंगली जानवर या फिर कोई कीट, छिपकली या सर्प ही काट लेता है तो परिजनों को समझ में नहीं आता है कि क्या करें। कई बार घरेलू जानवर भी काट लेते या उनकी नाखूनों से खरोंच लग जाती है। अगर पालतू है और वैक्सीन लगी है तो मामूली घाव में चिंता न करें लेकिन एक बार डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी होता है। डॉक्टर जानना चाहते हैं कि उस जानवर को वैक्सीन लगी है या नहीं। अगर लगी है तो कितने दिन पहले आदि। आज के अंक में इनके बारे में पढ़ें-
यह भी पढ़ें

सर्वाइकल कैंसर, जिसके बारे में महिलाओं को हर बात पता होनी चाहिए



If dog or domestic animal bites डॉग या घरेलू जानवर काटे तो…

घरेलू जानवर, जंगली और घुमंतू की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होते हैं लेकिन कई बार वे भी काट लेते हैं। ऐसा होता है तो सबसे पहले घाव को अच्छे से धोएं। घर में कोई एंटीसेप्टिक लोशन है तो उससे भी धो सकते हैं। नहीं तो साबुन से अच्छी तरह धोएं। इसके बाद वहां कोई एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं। अगर जानवर को वैक्सीन लगी है तो ज्यादा चिंता की बात नहीं है। लेकिन ज्यादा घाव है तत्काल डॉक्टर को दिखाएं और उनसे राय लें। आपने पिछले पांच वर्षों में टिटनेस का टीका नहीं लगाया है तो वह भी लगवा लें। अगर घाव ठीक नहीं हो रहा या काटने वाले जानवर की स्थिति ठीक नहीं है तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

यह भी पढ़ें

लंबे समय से एसिडिटी है तो दूध की जगह हर्बल टी लें, नारियल पानी पीएं



if bitten by a wild animal or monkey कोई जंगली जानवर या बंदर काटे तो

बाहरी और जंगली जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, सियार और बंदरों का काटना आम बात है। इनसे न केवल मांस को नुकसान होता है बल्कि कई बार इनके काटने से हड्डियों तक को नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब भी ये काटें तो घाव को तत्काल खून बंद होने तक साफ पानी और साबुन से धोते रहें। इसके बाद वहां कोई एंटीसेप्टिक या एंटीबायोटिक लोशन लगाएं। सभी जंगली होते हैं। इनको वैक्सीन नहीं लगे होते हैं। इसलिए तुरंत अपने चिकित्सक से मिलकर रेबीज का वैक्सीन लगवाएं। अगर संभव हो तो उस जानवर की जानकारी रखें ताकि पता चले कि उसे रैबीज तो नहीं है।
यह भी पढ़ें

Health Tips : गेहूं के आटे में चना, सोयाबीन और जौ मिलाकर खाएं, बढ़ेगी पौष्टिकता



What to do if an insect or snake bites कोई कीट या सांप काट ले तो क्या करें

सांप के काटने के बाद मरीज की स्थिति खराब होने का इंतजार न करें, तुरंत इमरजेंसी में इलाज कराएं। कौनसा सांप था और काटने का समय भी ध्यान रखें। घाव से खून निकल रहा है तो बहने दें। मरीज को पैनिक न करें। छिपकली या दूसरे कीट काटते हैं तो घाव को अच्छे से धोएं। वहां कोई क्रीम लगा सकते हैं। सूजन है तो वहां बर्फ से सेक कर सकते हैं। डॉक्टर को भी दिखाएं।
– डॉ. सुनील वर्मा, सीनियर फिजिशियन और इमरजेंसी एक्सपर्ट, लखनऊ

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / कोई जानवर-कीट काटे तो घबराएं नहीं, तत्काल करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो