घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Herbs Lowering High Cholesterol: नसों में चिपकी चर्बी को बाहर निकाल देंगे ये 5 हर्ब्स, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम

Herbs for lowering cholesterol levels: अगर आपकी धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल जमता जा रहा है तो आपके लिए सस्ते से 5 हर्ब्स रामबाण दवा की तरह काम करेंगे।

May 12, 2022 / 08:34 am

Ritu Singh

Cholesterol control : शरीर में इस कारण बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल, कंट्रोल करने के लिए करें यह उपाय

हाई कोलेस्ट्रॉल में गुड कोलेस्ट्रॉल कम होने लगता है और बैड कोलेस्ट्राल बढ़ने लगता है। ऐसे में हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक, पैरालिसिस या ब्रेन हैमरेज का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन यहां कुछ ऐसे हर्ब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके किचन में ही मौजूद होंगे और बहुत ही सस्ते हैं। ये हर्ब्स नसों में जमी चर्बी को पिघलाने में बहुत ही पावरफुल माने गए हैं।

तो चलिए जानें कि ये कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली बेस्ट हर्ब्स कौन सी हैं, लेकिन उससे पहले इस बीमारी के पीछे कौन-कौन से कारक जिम्मेदार हैं, ये भी जान लेना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह- Causes of High Cholesterol
शरीर में एक्स्ट्रा चर्बी जमा होने, लगातार बैठे रहने, कोई भी फिजिकल एक्टिविटी ना करने, खराब खानपान, बेतरतीब लाइफस्टाइल, कुछ लोगों में अनुवांशिक कारण, अधिक वजन होने, स्ट्रेस आदि की वजह से कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना शुरू हो जाता है।
कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले हर्ब्स -Herbs for lowering cholesterol levels

लहसुन है पहले पायदान पर
लहसुन हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाली हर्ब्स में सबसे पहले पायदान पर है। लहुसन में मौजूद एलीसिन, मैंगनीज, फॉस्फोरस कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं। हाई बीपी, हार्ट संबंधित बीमारियों, डायबिटीज और वेट लॉस में भी लहसुन खाना बहुत फायदेमंद होता है। लहसुन इंफेक्शन से भी लड़ता है। तो अगर आप कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करना चाहते हैं तो रोज सुबह लहसुन की चार कलियां खाली पेट खाने की आदत डाल लें।
मेथी में भी है बहुत गुण
मेथी कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली हर्ब्स में दूसरे नंबर पर है। मेथी में मौजूद एथिल एसीटेट कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल, ट्राईग्लिसराइड्स को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल यानि एलडीएल को बढ़ाता है। मेथी डायबिटीज का भी दुश्मन है। मोटापे में भी ये चर्बी को पिघलाने में मददगार होता है। मेथी को रात में पानी में भिगा दें और अगले दिन सुबह बासी मुंह मेथी के पानी को पीकर मेथी चबाकर खा लें। ये उपाय कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर दोनों को तेजी से कम करने का काम करेगा।
अदरक भी करता है कोलेस्ट्रॉल कम
बायोएक्टिव कम्पाउंड से भरपूर अदरक नसों में जमी चर्बी को बहार निकालने में मददगर है। कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए अदरक का रस या कच्चा अदरक खाना बहुत फायदेमंद होता है। आप चाहे तो अदरक को काढ़ा भी पी सकते हैं। अदरक कोरोनरी हार्ट डिजीज के जोखिम को कभी कम करता है।
हल्दी से धमनियों की सूजन कम होगी
हल्दी में मौजूद कुरक्युमिन धमनियों को सख्त नहीं होने देती है और उसमें सूजन को भी दूर करती है। साथ ही ये नसों में जबी चर्बी को पिघाला कर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी के सेवन से कोरोनरी संबंधित समस्याएं नहीं होती हैं। जितना हो सके आप अपनी डाइट में हल्दी को शामिल करें।
तुलसी घटाए हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल
तुलसी में मौजूद यूजेनॉयल हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है। तुलसी में मौजूद एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं, टॉक्सिन पदार्थ को शरीर से बाहर निकाल देते हैं। तुलसी की पत्तियों को चबाने या काढ़ा पीने से ब्लड प्रेशर भी हाई नहीं होता है।
तो ये आसानी से मिलने वाली हर्ब्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना लें और रोज खाना शुरू कर दें।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Herbs Lowering High Cholesterol: नसों में चिपकी चर्बी को बाहर निकाल देंगे ये 5 हर्ब्स, बैड कोलेस्ट्रॉल होगा कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.