डेंगू में ये उपाय देंगे राहत : Ayurvedic Remedy for Dengue
सबसे पहले कब्ज की समस्या को दूर करें। मुनक्का भिगोकर खाएं। तुलसी व नीम के पांच-पांच पत्ते पीस लें। इनकी तीन गोली बनाकर दिन में एक-एक गोली तीन बार पानी से लें। इस तरह पांच दिन तक सेवन करें। सूखे नीम के पत्तों को जलाकर घर में धूनी दें। हल्दी आधा चमच, कालीमिर्च 2 नग, तुलसी के 2 पत्तों को 250 ग्राम पानी में उबालकर आधा पानी शेष रहने पर नींबू का रस-शक्कर मिलाकर पीएं। बिना दूध के नींबू की चाय पीएं। एक कप गर्म दूध में हल्दी 2 ग्राम, तुलसी के 2 पत्ते पीसकर मिलाकर दो बार सुबह शाम पीएं।डेंगू के अन्य उपचार Other treatments for dengue
खुली हवा में रहें। गर्म पानी ठंडा कर 5 लौंग व तुलसी के पत्ते डाल दें। यही पानी पीएं। फ्रिज में रखी चीजें न खाएं। कपड़े, बिस्तर व घर को स्वच्छ रखें। घर व आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, जहां पानी इकट्ठा हो वहां कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएं। घर में तुलसी के पौधे लगाएं। सुबह भ्रमण के समय तुलसी और नीम के 3-3 पत्ते अवश्य खाएं। इनका सेवन करें – खिचड़ी, गेहूं का दलिया, पतली रोटी, मूंग, मसूर की दाल। दूध, मुन्नका, नींबू की चाय, मौसबी, सेब, पपीता और अनार आदि खाना चाहिए। यह न खाएं – कुछ दिन चावल नहीं खाएं। तली चीजें, गरिष्ठ भोजन व बाजार की चीजें न खाएं।
डॉ.बंकटलाल पारीक आयुर्वेदाचार्य यह भी पढ़ें : शरीर से Uric Acid को बाहर निकाल देंगे ये 8 सुपरफूड्स