फिटकरी के जानिए अदभुत फायदे
नेचुरल डियोड्रेंट का करता है काम
अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो आपके लिए फिटकरी बहुत काम की है। ये नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करती है। फिटकरी पसीने से आनेवाली दुर्गंध को भी दूर करता है और पसीना भी कम निकालता है। पानी में गीला कर आप इसे सीधे अपने अंडराम्स या अंडर थाईज में लगा सकते हैं। चाहें तो इसका महीन पाउडर बना लें और इसे लगाएं। पानी में घोल कर इसका स्प्रे भी कर सकते हैं।
नेचुरल डियोड्रेंट का करता है काम
अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो आपके लिए फिटकरी बहुत काम की है। ये नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करती है। फिटकरी पसीने से आनेवाली दुर्गंध को भी दूर करता है और पसीना भी कम निकालता है। पानी में गीला कर आप इसे सीधे अपने अंडराम्स या अंडर थाईज में लगा सकते हैं। चाहें तो इसका महीन पाउडर बना लें और इसे लगाएं। पानी में घोल कर इसका स्प्रे भी कर सकते हैं।
एंटीसेप्टिक की तरह काम करने वाली
अगर चोट लग गई है या कट गया है और खून निकल रहा तो फिटकरी बहुत काम आएगी। इसे पानी में गीला कर लगाने से एंटीसेप्टिक की तरह ये काम करेगी और बहता खून भी रुक जाएगा।
अगर चोट लग गई है या कट गया है और खून निकल रहा तो फिटकरी बहुत काम आएगी। इसे पानी में गीला कर लगाने से एंटीसेप्टिक की तरह ये काम करेगी और बहता खून भी रुक जाएगा।
मुंहासों और फुंसिसयों पर कारगर
मुंहासे और फुंसियों के निकलने के आसार दिखते ही अगर कई बार फिटकरी गीलाकर लगा दिया जाए तो ये सूख जाते हैं। बस इसे रगड़े नहीं। इसे गीला कर हल्के से दाने में गीला कर लगाते रहें।
मुंहासे और फुंसियों के निकलने के आसार दिखते ही अगर कई बार फिटकरी गीलाकर लगा दिया जाए तो ये सूख जाते हैं। बस इसे रगड़े नहीं। इसे गीला कर हल्के से दाने में गीला कर लगाते रहें।
मुंह के छालों के लिए
मुंह के छालों से परेशान रहते हैं तो फिटकरी के पानी से गरारा करें। हल्के गर्म पानी में फिटकरी डालें और उसे अपने मुंह में लेकर कुछ देर तक घुमाएं और पानी को फेंक दें। दिन में दो से तीन बार करें तुरंत आराम मिलेगा।
मुंह के छालों से परेशान रहते हैं तो फिटकरी के पानी से गरारा करें। हल्के गर्म पानी में फिटकरी डालें और उसे अपने मुंह में लेकर कुछ देर तक घुमाएं और पानी को फेंक दें। दिन में दो से तीन बार करें तुरंत आराम मिलेगा।
यूरिन इंफ़ेक्शन में कारगर
यूरिन इंफ़ेक्शन से बचने में सभी ये कारगर है। बस फिटकरी डालाे गुनगुने पानी से प्राइवेट पार्ट की धोएं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण इंफ़ेक्शन की समस्या से निजात दिलाते हैं। फ़ंगल इंफ़ेक्शन कम करने में प्रभावी
पैरों से बदबू आती है या किसी तरह का फ़ंगल इंफेक्शन है तो यहां भी फिटकरी बहुत काम आने वाली है। गर्म पानी में फिटकरी डालें औ उससे अपने पैरों को रोज़ाना धोएं। नारियल तेल में फिटकारी पाउडर मिलाकर लगाएं।
यूरिन इंफ़ेक्शन से बचने में सभी ये कारगर है। बस फिटकरी डालाे गुनगुने पानी से प्राइवेट पार्ट की धोएं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण इंफ़ेक्शन की समस्या से निजात दिलाते हैं। फ़ंगल इंफ़ेक्शन कम करने में प्रभावी
पैरों से बदबू आती है या किसी तरह का फ़ंगल इंफेक्शन है तो यहां भी फिटकरी बहुत काम आने वाली है। गर्म पानी में फिटकरी डालें औ उससे अपने पैरों को रोज़ाना धोएं। नारियल तेल में फिटकारी पाउडर मिलाकर लगाएं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)