इसके अलावा उन्होंने अकैडमी को अपना इस्तीफा भी दिया, जिसको अकैडमी ने स्वीकार कर लिया है. दरअसल, ये पूरा मामला ये था कि ऑस्कर नाइट (Oscar Night) के दौरान ऑस्कर इवेंट होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Smith) की बीमारी को लेकर मजाक उड़ाया था, जो विल और उनकी पत्नी को पसंद नहीं आया, जिसके बाद विल ने स्टेज पर जाकर क्रिस को एक थप्पड़ मार दिया, लेकिन बहुत से लोग इस बात को समझ नहीं पाए कि आखिर विल की पत्नी जेडा को क्या बीमारी है.
यह भी पढे़ं:
Will Smith ने अकैडमी से दिया इस्तीफा, ऑस्कर नाइट में ‘थप्पड़ कांड’ के बाद नहीं आती रात को नींद जेडा Alopecia Areata नामक बीमारी से जुझ रही हैं. ये एक कॉमन ऑटोइम्यून कंडीशन होती है. इस बीमारी की वजह से पीड़ित के बाल झड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से इस बीमारी का शिकार हुए लोग गंजे तक हो जाते हैं. इस बीमारी से केवल सर के बाल ही नहीं, बल्कि कभी-कभार पूरे शरीर के बाल झड़ने लगते हैं. इस बीमारी का होना स्ट्रेस यानी तनाव हो सकता है. हालांकि अभी तक इस बीमारी के होने की कोई और खास वजह सामने नहीं आई है. ऐसा नहीं है कि इस बीमारी का इलाज नहीं है. इसका इलाज डॉक्टर Corticosteroids ट्रीटमेंट के जरिए करते हैं, जिससे पीड़ित व्यक्ति के बाल आने लगते हैं.
जेडा पिंकेट स्मिथ हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर हैं. उन्होंने एक दो फिल्मों में काम किया है. साथ ही वो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ ‘Matrix Resurrection’ में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि विल स्मिथ और जेडा पिंकेट स्मिथ पहली बार एक ‘द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर’ के ऑडिशन के दौरान मिले थे, जिसके बाद दोनों ने साल 1997 में शादी कर ली थी. दोनों के बच्चे हैं, जिनका नाम बेटा जेडन और बेटी विलो हैं. विल अपने बेटे जेडन के साथ फिल्म ‘कराटे किड’ में नजर आए थे.