टॉम क्रूज़ (Tom Cruise)
टॉम क्रूज केवल अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहे हैं। टॉम क्रूज का करियर बतौर एक्टर बेहद सफल रहा लेकिन अगर बात करे उनके निजी जिंदगी की तो इसमें उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। वैसे तो लड़कियों के बीच टॉम क्रूज का क्रेज हमेशा से ही जबरदस्त रहा है, लेकिन उन्हें उनकी जिंदगी में सच्चा और टिकाऊ प्यार नहीं मिल पाया। टॉम क्रूज 3 शादियां कर चुके हैं मगर उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट लंबी हैं। टॉम क्रूज ने पहली शादी ऐक्ट्रेस मिमी रॉजर्स से की थी, साल 1990 में टॉम और मिमी का तलाक हो गया।
पहली शादी से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर टॉम क्रूज की नजदीकी निकोल किडमैन से बढ़ गई। इसके बाद जल्द ही उनकी शादी हो गई। यह शादी 11 सालों तक चली और इस दौरान टॉम और निकोल ने 2 बच्चों ईजाबेल और कॉर्नर को गोद लिया था। साल 2001 में टॉम और निकोल अलग हो गए और 2 साल बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया।
इसके बाद नवंबर 2006 में टॉम ने कैटी से शादी कर ली। हालांकि इससे पहले ही अप्रैल 2006 में टॉम और कैटी की बेटी सूरी का जन्म हो चुका था। यह शादी केवल 6 साल ही चली और इसके बाद 2012 में टॉम और कैटी का तलाक हो गया। बेटी सूरी अब कैटी के साथ ही रहती है।
एंजेलिना जोली (Angelina Jolie)
हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेलिना जोली की अदाओं का हर कोई दीवाना है। एंजेलिना जोली कामयाबी के उस शिखर पर हैं जहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होता। एंजेलिना जोली ने अपने शिखर की सीढियों पर चढ़ना बचपन से ही शुरू कर दिया था। एंजेलिना जोली ने अपनी पहली फिल्म अपने पिता जॉन वोइट के साथ की थी। आपको बता दें एंजलिना जोली ने 3 शादियां की हैं। उन्होंने जॉनी ली मिलर से 1996 में शादी की थी, जो कि महज 3 साल तक ही चल पाई। इसके बाद उन्होंने बिली बॉब थोर्नटन से साल 2000 में शादी की, इनका ये रिश्ता 2003 तक चला। अंत में उन्हें ब्रैड पिट का साथ मिला। उनसे एक्ट्रेस ने 2014 में शादी की और 2019 में तलाक ले लिया।
जेम्स कैमरून (James Cameron)
‘द टर्मिनेटर’ और ‘टाइटैनिक’ से लेकर ‘अवतार’ तक, हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके जेम्स कैमरून ने 5 शादियां की हैं। जेम्स कैमरून की पहली पत्नी शेरोन विलियम्स थीं, और दोनों की शादी 1978 से 1984 तक हुई थी। इसके बाद, उन्होंने 1985 में गेल ऐनी हर्ड से शादी की, लेकिन यह रिश्ता केवल 1989 तक ही चला। 1989 से लेकर 1991 तक कैथरीन बिगेलो के साथ तीसरी शादी जेम्स की। फिर उन्होंने 1997 में अपनी चौथी पत्नी लिंडा हैमिल्टन से शादी की, लेकिन 1999 तक इस जोड़े का तलाक हो गया। आखिरकार, उन्होंने 2000 में सूजी एमिस से शादी कर ली और वे तब से साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की The Kashmir Files की तारीफ, फिल्म की टीम करने पहुंची मुलाकात
एलिजाबेथ टेलर (Elizabeth Taylor)
हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को आज भी दुनियाभर में उनके प्रशंसक नहीं भुला पाए हैं। मालूम हो कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर को उनके फैंस लिज टेलर कहकर बुलाते थे। चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार एलिजाबेथ को उनकी शादियों की वजह से सबसे ज्यादा ख्याति मिली। हालांकि, वह बेहद खूबसूरत और योग्य कलाकार थीं। लेकिन जितना शानदार उनका फिल्मी करियर रहा, ठीक उसके उलट वैवाहिक जीवन बेहद उथल-पुथल भरा रहा है। दरअसल, एलिजाबेथ टेलर ने कुल 8 शादियां की थीं। इनमें पहली शादी तो सिर्फ नौ महीने चली और फिर तलाक हो गया। आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि आठ शादियां करने वालीं एलिजाबेथ का यह पहला और अंतिम तलाक था। कालानुक्रमिक क्रम में उनके पति थे:
कोनराड निकी हिल्टन
माइकल वाइल्डिंग
माइकल टॉड
एडी फिशर
रिचर्ड बर्टन (रिचर्ड बर्टन के साथ दो बार 1964 और 1975 में शादी कि और अलग हुईं)
जॉन वार्नर
लैरी फोर्टेंस्की
सा सा गेबोर (Zsa Zsa Gabor)
सा सा गेबोर एक हंगेरियन-अमेरिकी एक्ट्रेस थीं जो अपने शानदार अच्छे लुक और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थी। गैबोर की नौ बार शादी हुई थी। उसका 7 बार तलाक हो चुका था, और एक शादी रद्द कर दी गई थी। कालानुक्रमिक क्रम में उनके पति थे:
बुरहान आसफ बेलगे (17 मई, 1935 – 1941; तलाकशुदा)
कॉनराड हिल्टन (अप्रैल 10, 1942 – 1947; तलाकशुदा)
जॉर्ज सैंडर्स (2 अप्रैल 1949 – 2 अप्रैल 1954; तलाकशुदा)
हर्बर्ट हटनर (5 नवंबर, 1962 – 3 मार्च, 1966; तलाकशुदा)
जोशुआ एस. कोस्डेन जूनियर (9 मार्च, 1966 – 18 अक्टूबर, 1967; तलाकशुदा)
जैक रयान (21 जनवरी, 1975 – 24 अगस्त, 1976; तलाकशुदा)
माइकल ओ’हारा (27 अगस्त 1976 – 1983; तलाकशुदा)
फेलिप डी अल्बा (अप्रैल 13-14, 1983; रद्द)
फ़्रेडरिक प्रिंज़ वॉन एनहाल्ट (14 अगस्त, 1986 – 18 दिसंबर, 2016; उनकी मृत्यु)
जेनिफर ओ’नील (Jennifer O’Neill)
जेनिफर ओ’नील ने मनोरंजन उद्योग में कई तरह के टीवी, फिल्म और मॉडलिंग प्रोजेक्ट के साथ तीन दशक बिताए हैं। ऐसे बहुत से लोग नहीं हैं जिनकी 9 बार शादी हो चुकी है, लेकिन जेनिफर ओ’नील इसे करने में कामयाब रही। ओ’नील की नौ बार आठ पतियों से शादी हो चुकी है (उसने शादी की, तलाकशुदा और अपने छठे पति रिचर्ड एलन ब्राउन से दोबारा शादी की)। उसके तीन पति से तीन बच्चे हैं।
डीन रॉसिटर (1965-1971, तलाकशुदा, 1 बच्चा)
जोसेफ कोस्टर (1972-1974, तलाकशुदा)
निक डी नोइया (1975-1976, तलाकशुदा)
जेफ बैरी (1978-1979, तलाकशुदा)
जॉन लेडरर (1979-1983, तलाकशुदा, 1 बच्चा)
रिचर्ड एलन ब्राउन (1986-1989, तलाकशुदा, 1 बच्चा)
नील एल. बोनिन (1992-1993, रद्द)
रिचर्ड एलन ब्राउन (1993-1996, तलाकशुदा)
मर्विन सिडनी लौक जूनियर (1996-वर्तमान)
पूर्व पति निक डी नोइया की 1987 में उनके एक पूर्व सहयोगी ने हत्या कर दी थी।