scriptटाइटैनिक की हीरोइन ऑस्कर को रखती हैं बाथरूम में, वजह जान हैरान रह जाएंगे | Titanic heroine Kate Winslet keeps Oscar in the bathroom | Patrika News
हॉलीवुड

टाइटैनिक की हीरोइन ऑस्कर को रखती हैं बाथरूम में, वजह जान हैरान रह जाएंगे

टाइटैनिक की हीरोइन के ऑस्कर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके इस खुलासे के बाद लोग हैरान रह गए। आइए जानते हैं ब्रिटिश एक्ट्रेस ने क्या कहा?

Jan 13, 2024 / 08:07 pm

Suvesh Shukla

Titanic heroine Kate Winslet keeps Oscar in the bathroom
टाइटैनिक फिल्म की हीरोइन ऑस्कर अवार्ड को एसी जगह रखती हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की कोई ऑस्कर अवार्ड को ऐसी जगह रख सकता है। टाइटैनिक जैसी फिल्म में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली हीरोइन ने ऑस्कर को रखने को लेकर एक खुलासा किया है। इस खुलासे ने सभी को चौका के रख दिया है। इंस्टेंट बॉलीवुड की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक उन्होंने ऑस्कर को रखने की जगह बताई है।
क्या कहा केट विंसलेट ने
इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक टाइटैनिक की एक्ट्रेस केट विंसलेट ने कहा कि ‘ऑस्कर को रखने के लिए सबसे बेहतर जगह है बाथरुम हैं। क्योंकि हम जब भी बाथरुम जाते हैं तो वहां पर पूरा समय देते हैं। आप शीशे के सामने खड़े होकर खुद को ऑस्कर के साथ निहार सकते हैं। अदाकारा के इस खुलासे से सभी दंग रह गए। ब्रिटिश अभिनेत्री केट विंसलेट को फिल्म ‘द रीडर’ में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / टाइटैनिक की हीरोइन ऑस्कर को रखती हैं बाथरूम में, वजह जान हैरान रह जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो