script‘स्क्विड गेम’ के 78 वर्षीय एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, ओह येओंग सू ने पूछताछ में बताया पूरा वाक्या | the squid game oh yeong su accused of inappropriately touching a woman | Patrika News
हॉलीवुड

‘स्क्विड गेम’ के 78 वर्षीय एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, ओह येओंग सू ने पूछताछ में बताया पूरा वाक्या

नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। इस सीरीज के हर किरदार को सराहा गया था। अब इसी सीरीज के प्लेयर नंबर 001 का रोल निभाने वाले 78 वर्षीय एक्टर ओ येओंग सु (O Yeong-su) पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है।

Nov 26, 2022 / 11:03 am

Shweta Bajpai

oh yeong su

oh yeong su

अगर आप सीरीज के शौकीन हैं तो आपने ‘स्क्विड गेम’ तो जरूर देखी होगी। इस खूनी खेल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने दुनियाभर के देशो में कोरियन सिनेमा की अलग पहचान बनाई थी। अब इसी सीरीज के एक एक्टर से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।
दक्षिण कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ में ‘प्लेयर 001’ की भूमिका निभाने वाले 78 वर्षीय एक्टर ओ येओंग सु (O Yeong-su) पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने साल 2017 में एक महिला को गलत तरीके से छुआ था।

उनके खिलाफ 2021 दिसंबर में शिकायत दर्ज की गई। यह मामला अप्रैल 2022 में बंद कर दिया गया था। पीड़िता की शिकायत पर इसे दोबारा खोला गया। हालांकि बाद में उन्हें बिना किसी डिटेंशन के रिलीज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

टाइट ट्यूब ड्रेस पहनकर मोनालिसा ने बरपाया कहर

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
सुनवाई के दौरान ओह येओंग-सु ने अभियोजकों द्वारा पूछताछ किए जाने पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया। अभिनेता ने अपने बयान में कहा, “मैंने मात्र उनका हाथ पकड़ा था ताकि मैं उन्हें झील के आसपास का इलाका दिखा सकूं। मैंने इसके बाद उनसे क्षमा भी मांगी। मैंने माफी इसलिए मांगी क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि बात का बतंगड़ बने लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैंने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।”
https://twitter.com/hashtag/OhYeongSu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘ओ येओंग सु’ की काम बात करें तो अभिनेता की सबसे प्रसिद्ध फिल्म कोरियाई फिल्म ‘स्प्रिंग, समर, फॉल, विंटर और स्प्रिंग’ थी। एक्टर को ‘स्क्विड गेम’ से खूब लोकप्रियता मिली। ‘स्क्विड गेम’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें

कियारा ने महराष्ट्रियन लुक में लगाया हॉटनेस का तड़का

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ‘स्क्विड गेम’ के 78 वर्षीय एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप, ओह येओंग सू ने पूछताछ में बताया पूरा वाक्या

ट्रेंडिंग वीडियो