हैरी की हरी आंखें…
किताब के मुताबिक हैरी पॉटर के किरदार की आंखें अपनी मां लिली की तरह हरे रंग की हैं। फिल्म की टीम ने हैरी का किरदार निभाने वाले डेनियल रेडक्लिफ को हरे रंग की लैंस पहनाकर टेस्ट लिए, लेकिन उनकी आंखों में लैंस से ऐलर्जी होने लगी। इस वजह से फिल्म में हैरी के किरदार की आंखें किताब की तरह हरी नहीं हैं।
बर्थडे सीक्वेंस…
हैरी पॉटर सीरीज में मुख्य किरदार का जन्मदिन 31 जुलाई को होता है। खास बात ये है कि इसकी लेखिका जेके राउलिंग का जन्मदिन भी 31 जुलाई को ही होता है। राउलिंग ने किरदार को खुद के करीब रखने के लिए ऐसा किया।
राउलिंग ने एक ट्रेन यात्रा के दौरान पूरी किताब की कहानी को तैयार किया।
खाना असली या नकली…
फिल्म में वो सीन जो स्कूल के डायनिंग हॉल में फिल्माए गए हैं फैंस को काफी हैरान करते हैं। इन सीन्स में शानदार खाने से चारों टेबल भरे हैं। खास बात ये है कि ये सारी डिशेज असली थीं, लेकिन पहली फिल्म के बाद टीम को ये लगा कि ज्यादा देर शूटिंग करने से खाना खराब हो जाता था। इस वजह से आगे की फिल्मों के लिए खाने को फ्रीज कर उसके सांचे बनाए गए और फिर नकली खाना शूटिंग के लिए रखा गया।
वोल्डेमोर्ट का रिश्ता
छठे पार्ट में फिल्म के विलेन वोल्डेमोर्ट के बचपन का किरदार निभाने वाले फीनिस टिफन दरअसल वोल्डेमोर्ट का मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता राल्फ फीनिस के भतीजे हैं। किताब के हिसाब से देखें तो जब वॉल्डेमोर्ट की मौत हुई तब वह 71 साल का था।
मैड आई मूडी और बिल विसली
फिल्म में रॉन के बड़े भाई बिल विसली को आप आखिरी दो पार्ट की फिल्मों में देख चुके हैं। खास बात ये है कि बिल का किरदार निभाने वाले अभिनेता डॉम्नहॉल ग्लिसन के पिता भी इस फिल्म में अहम रोल निभा चुके हैं।
बिल विसली और मैड आई के अभिनेता असल जीवन में बाप-बेटे हैं।
हैरी पॉटर का चश्मा
इस फिल्म सीरीज में मुख्य किरदार हैरी को उसका चश्मा अलग पहचान दिलाता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान डेनियल के हाथों कई बार ये चश्मा टूटा। सीरीज की आठों फिल्मों की शूटिंग तक डेनियल कुल 160 चश्मों को तोड़ चुके थे।