जिम के बाहर दिखा करीना- मलाइका का याराना, दिखीं स्टाइलिश आउटफिट में…
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया। प्रियंका ने लिखा, ‘ सीजन के खत्म होने के साथ मैं एलेक्स पैरिश को अलविदा कह रही हूं। उसकी कहानी पूरी हो गई है और कलाकार होने के नाते यह बेस्ट फीलिंग है। एलेक्स को परदे पर निभाना मेरे लिए शारीरिक और भावनात्मक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उससे ज़रूरी यह है कि इसने महिला कलाकारों के लिए मुख्य किरदार निभाने के दरवाजेखोल दिए।’ कहा जा सकता है कि पीसी का ये टीवी शो उनके करियर में बेहद अहम साबित हुआ। इस शो ने उन्हें न सिर्फ अमेरिका में प्रसिद्धि दिलाई, बल्कि उन्हें इंटरनेशनल स्टार भी बना दिया। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस शो के कारण उनकी मुलाकात निक जोनस से हुई।
बता दें कि 22 एपिसोड्स का क्वांटिको का पहला सीजन 27 सितंबर 2015 को शुरू हुआ था, जो 15 मई 2015 तक चला। इसके बाद दूसरा सीजन 25 सितंबर 2016 को शुरू हुआ जो 15 मई 2017 तक चला। इस सीजन में 22 एपिसोड्स दिखाए गए।