21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका से पूछा- क्या कभी आपका यौन उत्पीडन हुआ है? तो मिला ऐसा जवाब, किसी ने सोचा भी नहीं होगा!

प्रियंका ने कहा कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना एक आदर्श बन गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Priyanka chopra

Priyanka chopra

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में 10वें विमेन इन द वर्ल्ड समिट में #MeToo पर खुलकर बात की। प्रियंका ने कहा कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न करना एक आदर्श बन गया था। साथ ही उन्होंने कहा, 'हम हमेशा से बोलते आ रहे हैं लेकिन हमें किसी ने सुना नहीं। अब हम जो सपोर्ट एक दूसरे को दे रहे हैं उसके चलते कोई हमें चुप नहीं करवा सकता और यह एक बहुत ताकतवर चीज है।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'आज अगर मेरे पास कोई कहानी है तो मैं खुद को अकेला महसूस नहीं करूंगी। मुझे अपने साथ हुए इस बर्ताव को लेकर शर्मिंदगी (खुद से) नहीं होती।' लेकिन अब एक- दूसरे को जो सपोर्ट हम दे रहे हैं तो लोगों की हिम्मत नहीं है हमें चुप करवाने की।'

जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या कभी उनका यौन उत्पीड़न भी हुआ है? इस पर प्रियंका ने कहा,'मुझे लगता है कि इस कमरे में मौजूद शायद हर शख्स ने इसका सामना किया होगा क्योंकि महिलाओं के साथ ऐसा करना एक आदर्श बन गया था।'